Turkey Shooter Video Olympics: बिन गियर जीता सिल्वर, लोग बोले हिटमैन
Turkey Shooter Video Viral | पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में निशानेबाजी की 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम प्रतियोगिया इवेंट में कुछ ऐसा हुआ जिसने न केवल खेल प्रेमियों को बल्कि सोशल मीडिया यूजर्स को भी हैरान कर दिया। तुर्की के 51 वर्षीय निशानेबाज यूसुफ दीकेच (Yusuf Dikec) ने इस इवेंट में अपने साथी सेव्वल इलायदा तारहान के साथ मिलकर रजत पदक जीता। लेकिन जिस अंदाज से उन्होंने निशानेबाजी की प्रतियोगिता में भाग लिया, वह तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
यूसुफ दीकेच की पेरिस ओलंपिक में प्रदर्शन की खासियत यह रही कि उन्होंने बिना किसी विशेष निशानेबाजी गियर का इस्तेमाल करते हुए यह पदक अपने नाम किया है। उनकी एक तस्वीर ने इंटरनेट पर खूब शेयर की जा रही है, जिसमें वह सिर्फ अपना एक सामान्य चश्मा पहले और एक हाथ जेब में डालकर निशाना लगाते दिख रहे हैं।
Turkey Shooter Video Viral – Yusuf Dikec At Paris Olympics 2024
इसी तस्वीर ने ओलंपिक जैसी प्रतियोगिता में उनकी इस उपलब्धि को और भी प्रभावशाली बना दिया, क्योंकि एक ओर जहां अन्य प्रतियोगी विशेष गियरों जैसे विशेष चश्मे और शोर से बचने के लिए कान की सुरक्षाओं उपकरणों आदि के साथ मैदान में उतरे। वहीं यूसुफ कुछ यूँ सामने आए जैसे मानों भीड़ में कोई एक सामान्य आदमी आया हो और बस तुरंत निशाना लगाकर चला गया।
Olimpiyat tarihinin
en karizmatik olaylarından biri;
Astsubay Kıdemli Başçavuş#YusufDikec 🇹🇷
Hiçbir teçhizatı olmadan,
bir eli cebinde atış yaparak
Olimpiyat gümüş madalyasını
Türkiye’ye getirdi.😎#Paris2024Olympic#OlympicGames#Turkish #Turkey
Tabancasında ise Ay yıldızımız🇹🇷 pic.twitter.com/JQsAdQXQ1S— 𝓑𝓾 𝓜𝓲𝓷𝓿𝓪𝓵𝓭𝓮🌷🇹🇷☝🏾🇵🇸🌹 (@irfana_meftun) August 1, 2024
टर्की के वायरल शूटर – Turkey Shooter Video Viral
यूसुफ दीकेच की तस्वीर ने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया है। उनकी साधारण पहनावे और आसान अंदाज़ ने लोगों को दंग कर दिया। कई यूजर्स ने तो मज़ाक़ में यहाँ तक कहा कि तुर्की ने ओलंपिक में अपना कोई गुप्त जासूस या हिटमैन भेजा था। लोग कह रहे हैं कि वह चाहते तो आसानी से स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) जीत सकते थे, लेकिन यूसुफ ने जानबूझकर गोल्ड नहीं जीता ताकि किसी को शक न हो।
South Korea sent a fully-kitted out player for the Olympic shooting. Turkey sent an 51-years-old guy with no specialized lenses, eye cover or ear protection and got the silver medal. pic.twitter.com/9tNgRMrLzn
— Creepy.org (@creepydotorg) July 31, 2024
पेरिस ओलंपिक 2024 के परिणाम
10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में स्वर्ण पदक सर्बिया के ज़ोराना अरुनोविच और दामिर मिकेक ने जीता। इस जोड़ी ने तुर्की के यूसुफ दीकेच और सेव्वल इलायदा तारहान को 16-14 से हराया। वहीं भारत के मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने कांस्य पदक जीता, उन्होंने दक्षिण कोरियाई जोड़ी ओह ये-जिन और ली वोन-हो को 16-10 से हराया।
यूसुफ दीकेच का पेरिस ओलंपिक में प्रदर्शन एक प्रेरणादायक उदाहरण है कि साधारण उपकरणों के साथ भी असाधारण उपलब्धियाँ हासिल की जा सकती हैं। उनकी इस अनोखी तस्वीर ने साबित कर दिया कि खेल की दुनिया में कभी-कभी सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन सबसे साधारण अंदाज़ में किया जाता है। उनकी उपलब्धि और सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर ने उनके नाम को इतिहास में एक खास स्थान दिला दिया है।