Truecaller AI-पावर्ड कॉल रिकॉर्डिंग फीचर अब भारत में, ये है यूज करने का तरीका
भारत में बहुत अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप Truecaller ने अब AI आधारित कॉल रिकॉर्डिंग फीचर लॉन्च किया है. देश के सभी iPhone और Android यूजर्स दोनों ही इस फीचर को इस्तेमाल (Truecaller Call Recording Feature) कर सकते हैं. एक क्लिक पर Truecaller ऐप में ही इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल रिकॉर्ड हो जाएगी.
इसके अलावा अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक की मदद से Truecaller कॉल के दौरान नोट्स लेने की परेशानी भी खत्म कर रहा है. ये AI फीचर कॉल के दौरान हुई पूरी बातचीत को Text में बदल सकने में सक्षम है. ट्रूकॉलर AI ऑटोमेटिक कॉल का संक्षिप्त विवरण (Brief) भी तैयार कर सकता है.
ट्रूकॉलर (Truecaller) से कॉल रिकॉर्ड करना बहुत आसान है. आप भले Android फोन चलाते हों या फिर iPhone बस आपको एक बटन क्लिक करना है, रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी.
Truecaller Call Recording Feature for iPhone
कॉल के दौरान, आईफोन में ऐप एक संकेत देगा, इसके बाद कॉल को ट्रूकॉलर की विशेष रिकॉर्डिंग लाइन के साथ मर्ज करना होगा.
- किसी भी इनकमिंग कॉल को रिसीव करें और ‘Record Call’ पर क्लिक करें.
- आउटगोइंग कॉल की स्थिति में पहले Truecaller ऐप ओपन करें.
- ‘Record Call’ पर टैप करें.
- ‘Call the recording line’ पर प्रेस करें.
- अब अपनी आउटगोइंग कॉल करें.
- यदि आपने पहले से यह नहीं किया है, तो रिकॉर्डिंग शुरू करने के लिए कॉल को मर्ज करें.
Android में Truecaller पर Call Record करने का तरीका
एंड्रॉइड पर आपको अपनी कॉल के दौरान बस Rec बटन दबाना होगा.
- कॉल के दौरान स्क्रीन पर दिख रहे ‘Rec’ बटन को दबाएं.
- 3 सेकंड की उल्टी गिनती होगी.
- इस गिनती के बाद कॉल रिकॉर्डिंग ऑटोमेटिक शुरू हो जाएगी.
- लेकिन कॉल स्क्रीन से ही रिकॉर्डिंग पाने के लिए Truecaller को डिफ़ॉल्ट डायलर बनाना होगा.
एंड्राइड हो या आईफोन दोनों में कॉल समाप्त होने पर रिकॉर्ड की गई फाइल के लिंक के साथ एक Push Notification मिलेगा. ट्रूकॉलर ने कॉल रिकॉर्डिंग के संबंध में स्थानीय कानूनों का पालन सुनिश्चित करने की अपील भी की है.
☛ UPPSC RO ARO Re Exam मांग के साथ ‘प्रयागराज’ से ‘लखनऊ’ तक सड़कों पर छात्र