फेक है TMKOC की मुनमुन दत्ता और टप्पू की सगाई की खबर, टीम ने बताई सच्चाई
अचानक शाम में इंटरनेट में यह खबर सामने आई कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (TMKOC) में ‘बबीता जी’ का किरदार निभाने वाले मुनमुन दत्ता और ‘टप्पू’ का रोल करने राज अनादकट (Raj Anadkat) की सगाई (Munmun Dutta Engagement) हो गई है. देखते ही देखते ये खबर वायरल हो गई.
टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की लोकप्रियता किसी से छिपी तो है नहीं. ये खबर सामने आते ही एक ओर जहां लोगों ने बिना देरी के सोशल मीडिया पर ‘जेठालाल’ और ‘अय्यर’ नामक किरदारों के मीम बनाने शुरू कर दिए. दूसरी ओर कुछ लोगों ने दोनों की उम्र के अंतर को लेकर सवाल खड़े किए? उम्र एमिन राज अनादकट मुनमुन दत्ता से 9 साल छोटे बताए जाते हैं.
TMKOC Munmun Dutta Engagement News is Fake?
लेकिन कुछ लोगों ने गंभीरता का परिचय देते हुए खबर की प्रामाणिकता पर भी प्रश्न चिन्ह लगाए? ये सवाल उठने लगा कि क्या मुनमुन दत्ता की सगाई की खबर सच है या फिर फेक? जवाब है कि यह खबर फेक है. इसका खुलासा खुद मुनमुन दत्ता की टीम की ओर से किया गया है.
इसका खुलासा सबसे पहले Viral Bhayani के सोशल मीडिया पोस्ट में हुआ. Instagram में उन्होंने स्पष्ट बताया कि मुनमुन दत्ता की टीम की ओर से सगाई की खबर का खंडन किया गया है.
Congratulations to both! 🔥✨ #munmundutta #rajanadkar pic.twitter.com/Az0efyu32G
— Viral Bhayani (@viralbhayani77) March 13, 2024
सगाई की खबर पर मुनमुन दत्ता का रिएक्शन
मुनमुन की ओर से भी इस सगाई की खबर पर रिएक्शन सामने आ चुका हैं. एक स्थानीय न्यूज एजेंसी से बात करते हुए उन्होंने खुद इस खबर को झूठ बताया है और कहा कि इसमें कोई भी सच्चाई नहीं है.
कैसे फैली अफवाह?
सबसे पहले एक प्रतिष्ठित मीडिया हाउस ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी कि मुनमुन और राज ने वडोदरा में सगाई कर ली है. इस दौरान सिर्फ दोनों के परिवार उपस्थित रहे. उनकी फैमिली दोनों के रिश्ते से खुश हैं. लेकिन अब यह साफ हो रहा है कि इस बात में कोई सच्चाई नहीं है.
वैसे पिछले कुछ समय से इंटरनेट पर रह-रह कर मुनमुन और राज के अफेयर की बातें सामने आती रही हैं. लेकिन कभी भी दोनों कलाकारों की ओर से इस संबंध में आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है.
ये भी पढ़ें –