एडमिट कार्ड ‘फाड़’ और ‘जला’ कर करेंगे विरोध, परीक्षा को लेकर बड़ा बवाल
परीक्षा के विरोध में अब एडमिट कार्ड ही ‘फाड़’ या ‘जला’ कर ही विरोध जताया जा रहा है. बिहार में नियोजित शिक्षकों ने ये तरीका अपनाया है. ये शिक्षक राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए होने वाली सक्षमता परीक्षा (Competency Test) का विरोध (Tear Admit Cards) कर रहे हैं.
सोमवार से बिहार में नियोजित शिक्षकों के लिए सक्षमता परीक्षा शुरू होने जा रही है. इस परीक्षा को पास करने वाले शिक्षकों को ही राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाएगा. लेकिन प्रदेश में कई जगहों पर कुछ शिक्षक संगठन इस परीक्षा का विरोध कर रहे हैं. और अब इन शिक्षकों ने विरोध का अलग ही तरीका अपनाया है.
एडमिट कार्ड फाड़े (Tear Admit Cards Exam)
बिहार में एक शिक्षक संगठन ने सभी जिलो में अपने साथ जुड़े नियोजित शिक्षकों से एडमिट कार्ड जलाकर या फाड़कर सक्षमता परीक्षा का विरोध करने का अनुरोध किया. यह भी अपील की गई है कि कोई भी परीक्षा में शामिल नहीं हो. इतना ही नहीं बल्कि इस विरोध के तहत 28 फरवरी को अपने-अपने क्षेत्र में विधायकों के आवास का घेराव किए जा सकने की बात सामने आई है.
सक्षमता परीक्षा का विरोध ❌ pic.twitter.com/yqdI77g9AY
— Educators of Bihar (@BiharTeacherCan) February 23, 2024
यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 2023 को रद्द करने का ऐलान कर दिया है. ये परीक्षा लगभग 60,000 पुलिस सिपाही पदों के लिए 17 और 18 फरवरी को आयोजित हुई थी. लेकिन इसके पेपर लीक होने की बात सामने आई. जिसके बाद अब सीएम ने खुद इसको रद्द किए जाने का ऐलान कर दिया है.
अब 6 महीनें के भीतर ही फिर से यह परीक्षा करवाए जाने का ऐलान किया गया है. इसके साथ ही संबंधित परीक्षा के लिए यूपी रोडवेज की बसे छात्रों को मुफ्त सेवा भी प्रदान करेंगी.
यूपी सीएम ने लिखा;
‘यूपी पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा-2023 को निरस्त करने तथा आगामी 06 माह के भीतर ही पुन: परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं. परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता.’
‘युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे. ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है.’
RO ARO 2023 प्री एग्जाम को भी रद्द किए जाने की मांग
उ. प्र. में RO ARO Re Exam मांग के साथ ‘प्रयागराज’ से ‘लखनऊ’ तक सड़कों पर उतरे छात्र. UPPSC आयोग का किया घेराव. प्रयागराज से लेकर लखनऊ तक हजारों की संख्या में प्रतियोगी छात्र सड़कों (RO ARO Prayagraj News) पर उतरे और परीक्षा रद्द करते हुए, री-एग्जाम की मांग की. प्रयागराज में तो कल उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयेाग (यूपीपीएससी) का घेराव भी किया गया.
UPPSC RO ARO Re Exam मांग के साथ ‘प्रयागराज’ से ‘लखनऊ’ तक सड़कों पर उतरे छात्र