Tata Trusts Small Animal Hospital जनता के लिए खुला, रतन टाटा ने की पुष्टि
टाटा ट्रस्ट्स स्मॉल एनिमल हॉस्पिटल (Tata Trusts Small Animal Hospital) मुंबई में अब जनता के लिए खुल चुका है। यह अस्पताल अब अपने ‘ट्रायल फेज’ से ‘फेज 1’ में प्रवेश कर चुका है। मुंबई आधारित यह हॉस्पिटल पशु चिकित्सा के क्षेत्र में देखभाल (Care), इलाज (Cure) और आराम (Comfort) जैसे मूल्यों के साथ सेवाओं की पेशकश करता नजर आएगा। टाटा एनिमल हॉस्पिटल (Tata Animal Hospital) की इस नई शुरुआत की पुष्टि खुद रतन टाटा (Ratan Tata) ने भी की है।
टाटा ट्रस्ट्स स्मॉल एनिमल हॉस्पिटल मुंबई (SAHM) की ओर से सोशल मीडिया पोस्ट के तहत यह जानकारी साझा की गई है। इस पोस्ट को री-पोस्ट करते हुए रतन टाटा ने भी लिखा, ‘We are open’
Tata Animal Hospital: मुंबई में मिलेगी बेहतरीन पशु चिकित्सा सुविधा
मुंबई के दिल में स्थित, स्मॉल एनिमल हॉस्पिटल मुंबई (SAHM) का दावा है कि यह भारत का पहला ऐसा विशेष अस्पताल है जो पशु चिकित्सा के तहत बीमार जानवरों और उनके अभिभावकों दोनों के लिए ही Care, Cure और Comfort की धारणा के साथ काम करता है।
We are open https://t.co/Dh4ndSMo7A
— Ratan N. Tata (@RNTata2000) July 1, 2024
इसके साथ ही यह अस्पताल पशु चिकित्सा से संबंधित तमाम अंतरराष्ट्रीय मानकों को भी पूरा करता है। SAHM के अनुसार, इसका मिशन उच्च स्तरीय पशु चिकित्सा देखभाल सुविधा प्रदान करना है, जिससे पालतू जानवरों को एक अत्याधुनिक सुविधा में बेहतरीन इलाज मिल सके। इस बात में कोई शक नहीं है कि पालतू जानवर परिवार के बेहद खास सदस्यों एमिन से एक होते हैं, ऐसे में Tata Trust की ये शुरुआत एक सराहनीय कदम है।
ये भी पढ़ें: Fitter Banega India – सस्टेनेबल फिटनेस के लिए Revant Himatsingka (Food Pharmer) की नई पहल
वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार टाटा ट्रस्ट्स स्मॉल एनिमल हॉस्पिटल मुंबई (SAHM) लगभग 98,000 वर्ग फीट में फैला हुआ है। अस्पताल में पशु चिकित्सा से जुड़ी हर प्रकार की निदान और उपचार सुविधाएं उपलब्ध हैं। ऐसा दवा है कि नियमित चेक-अप से लेकर आपातकालीन देखभाल तक के लिए अस्पताल में पशु चिकित्सकों और सहायक स्टाफ की अनुभवी टीम मौजूद है। यह अस्पताल साल भर 24×7 सेवा के लिए उपलब्ध रहता है। SAHM अस्पताल में निम्नलिखित सेवाएँ उपलब्ध हैं:
- General Veterinary Care: नियमित health check-ups, vaccinations, और wellness exams।
- Emergency Services: Emergency care के लिए 24/7 उपलब्धता।
- Advanced Diagnostics: Imaging और lab services के माध्यम से सटीक निदान।
- Specialized Treatments: Orthopedic, dental, dermatological, और अन्य विशेष चिकित्सा सेवाएँ।
- Surgery: नियमित और complex surgical procedures के लिए अत्याधुनिक surgical suites।
टाटा के इस अस्पताल की ओर से Appointments या Emergency Services की आवश्यकता के लिए संपर्क हेतु मोबाइल नंबर, वेबसाइट और WhatsApp आदि की सहूलियत प्रदान की गई है।