ताइवान भूकंप: गाड़ी से कैमरे से रिकॉर्ड हुआ भूकंप का ये डरावना मंजर, वीडियो वायरल
ताइवान आज 7.4 तीव्रता के भयंकर भूकंप से दहल गया। इस दौरान एक गाड़ी के कैमरे से रिकॉर्ड हुआ भूकंप का मंजर आपको भी डरा देगा।
बुधवार (3 अप्रैल) की सुबह ताइवान (Taiwan) की धरती भयंकर भूकंप (Earthqauke) के चलते कांप गई। भूकंप की तीव्रता 7.4 रही। ताइवान में इस भीषण भूकम्प के चलते अब तक 4 लोगों की मौत और 60 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है। इस भूकंप से मची तबाही की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो भूकंप के दौरान गाड़ी चला रहे एक व्यक्ति के कैमरे से भी रिकॉर्ड (Taiwan Earthquake Viral Video) हो गया। इस वीडियो को देख आप भयानक स्थिति का अंदाजा आसानी से लगा सकते हैं।
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक व्यक्ति भूकंप के ठीक पहले सड़क पर गाड़ी चला रहा है। तभी अचानक उसे भूकंप के भयानक झटके महसूस होते हैं। गाड़ी बुरे तरीके से दायें-बायें हिलने लगती है। झटकों की तीव्रता का अंदाजा सामने वाली गाड़ी को देखते लगाया जा सकता है।
Overview (Table of Contents)
Taiwan Earthquake Car Cam Video
वीडियो में व्यक्ति के ठीक आगे वाली कार तो मानों ऐसे हिलती दिखाई दे रही है जैसे वह कार नहीं कोई खिलौना हो। इस वीडियो को जिनसे देखा, उसने प्रकृति के रौद्र रूप के तौर पर इसका वर्णन किया। आप भी इस वीडियो को देखिए:
WATCH: Dashcam captures 7.4 quake on highway in eastern Taiwan pic.twitter.com/P6oJetpML7
— BNO News (@BNONews) April 3, 2024
सुनामी का अलर्ट जारी
इस भूकंप ने न सिर्फ ताइवान बल्कि चीन, जापान और फिलिपींस जैसे देशों की धरती को भी हिलाकर रख दिया। जापान के संबंधित विभाग JMA ने भूकंप के बाद प्रभावित क्षेत्रों में सुनामी का अलर्ट जारी किया है। लोगों से कहा गया है कि सुनामी की लहरें 10 फिट तक ऊंची हो सकती हैं, ऐसे में समुद्री इलाकों से दूरी बनाए रखना उचित होगा।
सुनामी भी भूकंप की तरह एक ही दिन में बार-बार आती है। इसलिए लोगों से अपील की गई है कि अगली सूचना दिए जाने या अलर्ट वापस लिए जाने तक सुरक्षित स्थानों पर ही बने रहें। जापान में ओकिनावा, मियाजोकिमा और येयामा द्वीपों में खासतौर पर सुनामी का खतरा जताया गया है।