auto-strike-delhi-ncr-know-why-and-taxi-drivers-demands

Auto Strike Delhi: दिल्ली-NCR में 22 और 23 को ऑटो-टैक्सी की हड़ताल

दिल्ली एनसीआर में 22 अगस्त और 23 अगस्त को ऑटो-टैक्सी की बड़ी हड़ताल (Auto Strike Delhi NCR) है। लगभग 4,00,000 टैक्सियां व ऑटो सड़कों से नदारद रहेंगे। हड़ताल की वजह भी बताई गई है। पर इन दो दिनों में लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।