T20 World Cup Winner: भारत ने जीता दूसरा टी20 वर्ड कप टाइटल
T20 World Cup 2024 Winner India India Claims Second Title: T20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला आज (29 जून, 2024) भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बारबडोस के केंसिग्टन ओवल मैदान पर खेला गया। और इस मुकाबले के परिणाम भी अब सामने आ चुके हैं। भारत ने इतिहास रचते हुए दक्षिण अफ्रीका को कड़े मुक़ाबले में हरा दिया और दूसरा T20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया है।
मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता है और पहले बैटिंग का फैसला किया है। भारतीय टीम ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया था। लेकिन पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत की टीम ने पूरे 20 ओवर खेलते हुए 7 विकेट के नुकसान के साथ 176 रन बनाए और जीत के लिए साउथ अफ्रीका के सामने 177 रनों का लक्ष्य रखा।
T20 World Cup 2024 Winner – India
इस दौरान रोहित शर्मा ने 9 रन बनाए, जबकि विराट कोहली ने 59 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली। कोहली ने इस दौरान 2 छक्के और 6 चौके जड़े। वहीं ऋषभ पंत बिना खाता खोले 0 पर आउट हो गए। जबकि सूर्यकुमार यादव भी महज़ 3 रन बना सके। अक्षर पटेल ने 31 गेंदों में 47 रन की पारी खेली। वहीं शिवम् दुबे 27 रन बना सके, वहीं हार्दिक पंड्या 5 रन बना कर नाबाद रहे।
वहीं साउथ अफ्रीका जब बैटिंग करने उतरी तो भारत ने पहले ही ओवर में टीम को झटका दे दिया। जसप्रीत बुमराह ने Reeza Hendricks का विकेट चटकाया। इसके बाद दूसरे ओवर में ही अर्शदीप ने Aiden Markram का विकेट ले लिया। अक्षर पटेल ने Tristan Stubbs की पारी को 31 रन पर ही रोक दिया।
वहीं अर्शदीप ने Quinton de Kock को 39 रन पर ही पवेलियन भेज दिया है। इसके बाद 16वें ओवर की पहली गेंद पर हेनरिक क्लासेन आउट हो गए, और हार्दिक पंड्या ने क्लासेन का विकेट चटकाया। बुमराह ने Marco Jansen का विकेट लिया। साउथ अफ्रीका को जीत के लिए एक ओवर में 16 रन चाहिए थे। 19 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 161/6 पर था।
रोहित शर्मा ने हार्दिक पंड्या को आखिरी ओवर थमाया और उन्होंने पहले ही गेंद में Marco Jansen को आउट कर दिया। फिर Rabada बल्लेबाज़ी करने उतरे, जिन्हें 5वीं गेंद में हार्दिक ने पवेलियन वापस भेज दिया और इस अंतिम गेंद में 9 रनों का लक्ष्य बचा।
ये भी पढ़ें: