ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने पर और ढीली होगी जेब, Swiggy ने 10 रुपए की प्लेटफॉर्म फीस, नया प्रयोग
देश भर में ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने का चलन तेजी से बढ़ता जा रहा है। छोटे-बड़े सभी शहरों में स्विगी और जोमैटो जैसी ऐप्स के इस्तेमाल में वृद्धि हुई है। लेकिन अब शायद आपको झटका लगने वाला है, क्योंकि ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने की सर्विस देने वाली ऐप स्विगी दाम बढ़ाने (Swiggy Increase Platform Fee) जा रहा है।
पिछले साल अप्रैल में स्विगी ने ‘प्लेटफॉर्म फीस’ नाम से नया शुल्क लेना शुरू किया था। शुरू में इसे कुछ ही यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया। जब भी ग्राहक ऐप से खाना मंगाते तो उनसे प्लेटफॉर्म फीस के नाम कर 2 रुपए का शुल्क लिया जाता।
कुछ ही महीनों के भीतर स्विगी ने प्लेटफॉर्म फीस सभी ग्राहकों पर लागू कर दी, और इसके तहत उनसे 5 रुपए लिए जाने लगे। परंतु अब मनीकंट्रोल की रिपोर्ट बताती है कि कंपनी प्लेटफॉर्म फीस दोगुनी कर रही है, मतलब 5 रुपए के बजाए अब 10 रुपए देने होंगे?
Swiggy Increase Platform Fee
अगर रिपोर्ट की मानें तो स्विगी इसे लेकर एक तरीके का एक्सपेरिमेंट कर रही है। स्विगी ने कुछ चुनिंदा ग्राहकों के लिए ही प्लेटफॉर्म फीस में इजाफा किया है। और तो और अभी उनसे भी 10 रुपए नहीं लिए जा रहे, सिर्फ ऑर्डर करने के बाद चेकआउट पेज में 5 रुपए के बजाए 10 रुपए प्लेटफॉर्म फीस दिखाई जा रही है, लेकिन ऑफर का हवाला देते हुए, उसको वापस से 5 रुपए कर दिया जा रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार स्विगी के प्रवक्ता का कहना है कि फीस नहीं बढ़ाई गई है। यह सिर्फ एक एक्सपेरिमेंट है, जो कंपनी अक्सर किसी ना किसी सर्विस को लेकर करती रहती है। स्विगी का मूल लक्ष्य ग्राहकों को बेहतरीन सर्विस की पेशकश करता है, अगर यह नया एक्सपेरिमेंट इस लक्ष्य को सार्थक करता है या नहीं, इसको देखते हुए ही फीस को लेकर कोई निर्णय लिया जाएगा।
New: Swiggy is now teasing a higher platform fee of Rs 10, double of Rs 5 that it currently levies. The company says this is an experiment and may or may not push up the fee later. Fee started at Rs 2 in April 2023, but has been increasing since then. https://t.co/0GPFJLxMWS pic.twitter.com/tskA18cHUR
— Tushar Goenka (@Goenka_Tushar1) January 23, 2024
Swiggy का IPO आ रहा है
इस बीच Swiggy साल नवंबर-दिसंबर 2024 तक अपना आईपीओ यानी ‘इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग’ भी लाने जा रही है। जैसे अभी आप जोमैटो के शेयर (Zomato Share) खरीदते हैं, वैसे ही जल्द सिर्फ खाना नहीं बल्कि स्विगी का भी शेयर खरीद सकेंगे।