ड्राइवरलेस कार निर्माता Swaayatt Robots ने जुटाई लगभग ₹33 करोड़ की फंडिंग
भोपाल आधारित ड्राइवरलेस / सेल्फ-ड्राइविंग वाहन (Autonomous Vehicles) स्टार्टअप ‘स्वायत्त रोबोट्स‘ (Swaayatt Robots) ने इस साल की शुरुआत में बिना चालक के ‘महिंद्रा बोलेरो’ को स्थानीय सड़कों पर सफलतापूर्वक दौड़ा कर व्यापक रूप से लोगों का ध्यान खींचा था। और अब ये स्टार्टअप एक बार फिर सुर्खियों में है, क्योंकि स्वायत्त रोबोट्स ने 4 मिलियन डॉलर (करीब 33 करोड़ रुपए) की फंडिंग (Swaayatt Robots Raises Funding) प्राप्त की है।
इस भारतीय ऑटोनॉमस टेक स्टार्टअप को यह फंडिंग 151 मिलियन डॉलर की वैल्यूएशन पर अमेरिकी एंजेल निवेशकों से मिली है। स्वायत रोबोट्स के संस्थापक संजीव शर्मा ने खुद लिंक्डइन पोस्ट के माध्यम से इसका ऐलान किया।
खास बात ये है कि यह फंडिंग स्टार्टअप द्वारा जुटाए जा रहे एक बड़े निवेश दौर का हिस्सा बताई जा रही है। कंपनी के संस्थापक के मुताबिक स्टार्टअप शेष धनराशि करीब 175 मिलियन डॉलर की वैल्यूएशन पर जुटाएगा।
Swaayatt Robots Raises Funding
सजीव ने बताया कि इस नए निवेश (जो वैश्विक निवेशकों से कंपनी द्वारा जुटाए जा रहे बड़े फंड का हिस्सा है) का इस्तेमाल ‘स्वायत्त’ नेविगेशन तकनीक को और भी बेहतर बनाने के लक्ष्य के साथ नई एआई क्षमताओं को विकसित करने के लिए किया जाएगा।
इतना ही नहीं बल्कि कंपनी ऑटोनॉमस ड्राइविंग के सभी संबंधित क्षेत्रों में अपने अनुसंधान एवं विकास (R&D) को बढ़ाने का भी काम करेगी। विशेषकर स्टार्टअप अपने सतत स्केलेबल लेवल-5 ऑटोनॉमस ड्राइविंग तकनीक पर अधिक ध्यान केंद्रित करता नजर आएगा। इस क्रम में लेवल-5 ऑटोनॉमस ड्राइविंग के अनसुपरवाइज्ड प्रदर्शन आदि पर भी खास जोर रहेगा।
आपको बता दें, ‘स्वायत्त रोबोट्स’ की ये लेवल-5 ऑटोनॉमस ड्राइविंग तकनीक के तहत पूर्ण रूप से बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप और स्टीयरिंग व्हील के भी कुशलतापूर्वक वाहन संचालित किया जा सकता है।
स्टार्टअप का दावा रहा है कि इसने देश की सिंगल-लेन सड़कों पर भी दोनों तरफ के ट्रैफिक की समस्याओं को हल करने के लिहाज से भी बेहतरीन एआई, गणितीय मॉडल और एल्गोरिदमिक विकसित किए हैं। असल में तंग और व्यस्त सड़कों पर दोनों तरफ से आ रहे ट्रैफिक, अप्रबंधित चौराहे आदि में भी ऑटोनॉमस वाहन के निर्बाध प्रदर्शन के लिए मोशन प्लानिंग और निर्णय लेने में सक्षम एल्गोरिदमिक ढांचे की भूमिका अहम हो जाती है।
साल 2015 में संजीव शर्मा द्वारा शुरू किया गया Swaayatt Robots खुद के अनोखे एल्गोरिदम बनाने और भारतीय सड़कों समेत तमाम जगहों पर ऑटोनॉमस नेविगेशन में अद्वितीय क्षमताओं का दावा करता है। इसके पहले भोपाल स्थित इस स्टार्टअप ने साल 2021 में एक यूएस-आधारित निवेशकों से 3 मिलियन डॉलर जुटाए थे। अब तक, स्टार्टअप ने मानव-रहित ड्राइविंग वाहनों के 80 से अधिक प्रदर्शन किए हैं।