ऑनलाइन क्लास के दौरान टीचर का सरप्राइज मैरिज प्रपोजल हुआ वायरल
आज के समय इंटरनेट पर ऑनलाइन क्लास या किसी टीचर के कोई मज़ाकिया या मोटिवेशनल वीडियो वायरल होना आम हो गया है. लेकिन अब एक हैरान करने वाली चीज देखनें को मिली. नवनीत तिवारी (Navneet Tiwari) नाम के एक शिक्षक ने ऑनलाइन लाइव क्लास के दौरान अपनी सहकर्मी शिक्षिका सोना शर्मा (Sona Sharma) को प्रपोज कर दिया. एक पल को देखनें वालों को अपनी आंखो पर विश्वास (Surprise Marriage Proposal of Navneet Sir & Sona Ma’am) ही नहीं हुआ. लेकिन कुछ ही समय में यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया.
हुआ ये कि नवनीत सर की ओर से ‘Biggest Surprise Reveal‘ शीर्षक वाला एक ऑनलाइन लाइव सेशन किया गया. इस दौरान नवनीत सर ने न सिर्फ अपने पेशेवर जीवन बल्कि व्यक्तिगत जीवन यात्रा में ही सोना मैम के सपोर्ट की इच्छा व्यक्त करते हुए अपने दिल की बात जाहिर की.
नवनीत तिवारी ने एक लाइव सेशन के दौरान ही अपनी भावनाओं को कबूल किया. इससे सभी दर्शक भी एक पल को हैरान रह गए. कथित रूप से छात्रों ने भी कॉमेंट सेक्शन में चीयर करना शुरू कर दिया.
लेकिन यह सब तब और दिलचस्प बन गया जब नवनीत तिवारी ने आखिरकार सोना शर्मा से यह पूछ ही लिया कि
“सोना मैडम, क्या आप मुझसे शादी करेंगी?”
लेकिन साफ तौर पर थोड़ा आश्चर्यचकित होते हुए सोना शर्मा भी दिल से ‘हाँ’ कहने में कामयाब रही. हालाँकि उनकी इस हाँ में एक शर्त भी शामिल रही कि जितना जल्दी हो सके, पैरेंट को अगले चरण के लिए शामिल किया जाए.
Surprise Marriage Proposal of Navneet Sir & Sona Ma’am [Watch]
Isliye nhi ho rhi padhai 🤣 pic.twitter.com/uNY3gmEEck
— narsa. (@rathor7_) March 9, 2024
जैसी उम्मीद थी, इस अप्रत्याशित ऑनलाइन लाइव सेशन में हुआ ये प्रपोजल तेजी से इंटरनेट वायरल हो गया. इसको लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कई तरह की प्रतिक्रियाएं व्यक्त कीं. एक ओर कुछ लोगों ने इसे मनोरंजक व दिलचस्प तरीका बताया. लेकिन दूसरी ओर कुछ लोग सोना शर्मा की असहजता पर भी बात करते दिखाई पड़े. आपकी क्या राय है?
Oscar Awards 2024: ‘आरयन मैन’ Robert Downey Jr ने जीता पहला ऑस्कर