Shraddha Kapoor Breakup: श्रद्धा कपूर राहुल मोदी का ब्रेकअप कन्फर्म?
Stree 2 Actress Shraddha Kapoor Breakup With Rahul Mody Confirmed? | लोकप्रिय बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और राहुल मोदी (Rahul Mody) के रिलेशनशिप को लेकर लंबे समय से चर्चा थी। अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिक मर्चेंट (Radhika Merchant) के प्री वेडिंग फंक्शन में भी श्रद्धा और राहुल को एक साथ देखा गया था। श्रद्धा ने सोशल मीडिया पर भी राहुल के साथ अपनी तस्वीर साझा की थी। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा था, “दिल रख ले, नींद तो वापस दे दे यार।” इस पोस्ट ने तुरंत ही सुर्खियां बटोरी थीं और फैंस ने शादी की डेट तक पूछनी शुरू कर दी थी। लेकिन अब Stree-2 मूवी की रिलीज से ठीक पहले श्रद्धा कपूर के ब्रेकअप की खबरें सामने आ रहीं हैं।
Shraddha Kapoor Breakup
खबर है कि श्रद्धा और राहुल के बीच ब्रेकअप हो गया है। हाल ही में यह चर्चा तेज हो गई जब श्रद्धा की बहन जानाई भोसले (Jaanai Bhosle) ने भी कथित रूप से राहुल को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया। बता दें, जानाई भोसले, आशा भोसले (Asha Bhosle) की नातिन भी हैं। इसके बाद से ही फैंस यह अटकलें लगाने लगे कि श्रद्धा और राहुल के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है।
लेकिन हम यह स्पष्ट कर दें कि अभी तक, श्रद्धा और राहुल दोनों ने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है और न ही ब्रेकअप की पुष्टि की है। उनके प्रशंसक और मीडिया दोनों ही इस विषय पर तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं, लेकिन दोनों पक्षों की ओर से सच्चाई अब तक सामने नहीं आई है।
Disha Patani Latest News: वायरल वीडियो, फोटो व Kanguva ट्रेलर
Stree 2: Shraddha; Release Date
जहां तक श्रद्धा कपूर की पेशेवर जिंदगी का सवाल है, वह अपनी आगामी फिल्म “स्त्री 2” (Stree 2) को लेकर काफी उत्साहित हैं। यह फिल्म 15 अगस्त, 2024 को रिलीज होने वाली है। ये बताने की जरूरत नहीं है कि इसका पहला पार्ट कितना जबरदस्त हिट हुआ था और लोगों ने पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) की भी भूमिका को खूब प्यार दिया था।
View this post on Instagram
इस फिल्म में पहले पार्ट की तरह श्रद्धा के साथ राजकुमार राव (Rajkummar Rao) भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। “स्त्री 2” को लेकर लोगों का उत्साह काफी बढ़ चुका है, और फिल्म की एडवांस बुकिंग भी जोर शोर से चल रही है, जिसने सारे रिकॉर्ड तोड़ रखे हैं।
Neeraj Chopra और Manu Bhaker की मुलाकात का वीडियो हुआ वायरल
फिलहाल, श्रद्धा के व्यक्तिगत जीवन की दिशा को लेकर क्या निर्णय होंगे, यह देखना बाकी है। लेकिन उनके फैंस को उनकी आगामी फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।
ऐक्ट्रेस शफक नाज ने बिकनी में शेयर की फोटो; पर क्यों भड़के यूजर्स?