Stock Market Crash: इन स्टॉक्स में गिरावट वहीं Zomato पहुँचा ₹158.7 तक
स्टॉक मार्केट क्रैश आज काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. वजह है मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक में तेज गिरावट. मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स के लिए आज का दिन और भी बुरा रहा. बैंकिंग स्टॉक्स में भी भारी बिकवाली दर्ज की गई. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 523 अंकों की गिरावट के साथ 71,072 अंकों पर बंद हुआ तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NIFTY) 166 अंकों की गिरावट के साथ 21,616 अंकों पर दिन समाप्त (Stock Market Crash) करता दिखाई पड़ा.
निवेशकों को निराशा यह रही कि इस बिजनेस वीक के पहले दिन की शुरुआत ही इतनी निराशाजनक रही है. ट्रेड में मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में मानों लहर सी दिखी.
Stock Market Crash – Nifty Today’s Stats
- निफ्टी का मिड कैप इंडेक्स 1213 अंकों की गिरावट पर रहा.
- निफ्टी के स्मॉल कैप इंडेक्स में 652 अंकों की गिरावट दिखी.
BSE’s Latest Update
- बीएसई मिड कैप इंडेक्स में 1038 अंकों की गिरावट रही.
- बीएसई स्मॉल कैप इंडेक्स 1443 अंकों की गिरावट के साथ क्लोज हुआ.
☛ आज बैंक शेयर भी बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकें और गिरावट के गवाह बने.
☛ निफ्टी बैंक इँडेक्स में 752 अंकों की गिरावट रही, और आँकड़ा 44,882 तक जा पहुँचा.
स्टॉक मार्केट का हाल
निफ्टी पीएसयू इंडेक्स भी 308 अंक गिर गया. मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि एफएमसीजी से लेकर मेटल्स, एनर्जी, मीडिया, रियल एस्टेट, कंज्यूमर और ऑयल एंड गैस सेक्टर में भी हालात बहुत अलग नहीं थे. वैसे हेल्थकेयर, फार्मा और आईटी स्टॉक्स में थोड़ी तेजी जरूर दर्ज की गई.
Ashneer Grover ने Paytm को कहा ‘भारत के सभी फिनटेक का Father’
एक अनुमान के अनुसार, आज स्टॉक मार्केट में इस गिरावट की वजह से कंपनियों की मार्केट वैल्यूएशन में काफी कमी देखनें को मिली. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप पिछले सत्र के ₹386.43 लाख करोड़ के मुकाबले घटकर ₹378.85 लाख करोड़ पर पहुँच गया. ट्रेड के लिहाज से बाजार के मार्केट वैल्यूएशन में लगभग ₹7.58 लाख करोड़ साफ हो गए.
Zomato Stock Prices Touches Record High With Rs 158.7
सोमवार के Zomato के दिन अच्छा कहा जा सकता है. जोमैटो लिमिटेड के शेयरों में करीब 6.19 प्रतिशत की बढ़त हुई. कीमत बढ़कर एक साल के अपने नए उच्च स्तर यानी 158.70 रुपये पर पहुंच गई. ऑनलाइन फूड एग्रीगेटर Zomato के शेयर आज 158.70 रुपये प्रति शेयर की भाव को छूने में कामयाब रहे.
इसका बड़ा कारण है. Zomato ने 31 दिसंबर, 2023 को समाप्त तीसरी तिमाही Q3 FY24 के लिए 138 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया है. इसका सीधा असर स्टॉक कीमतों पर होता दिख रहा है.