कस्टमर लॉयल्टी स्टार्टअप Reelo ने जुटाई करीब 8 करोड़ रुपए की फंडिंग
छोटे-बड़े रेस्टोरेंट व अन्य रिटेल व्यवसायों के लिए बेहतरीन मार्केटिंग व कस्टमर लॉयल्टी टूल प्रदान करने वाले स्टार्टअप Reelo ने 1 मिलियन डॉलर (~ 8 करोड़ रुपए) की फंडिंग (Funding) हासिल की है। कंपनी में यह निवेश सिलिकॉन वैली स्थित एंजेल निवेशक – गोकुल राजाराम से मिला है। अहमदाबाद आधारित Reelo विकास के अगले चरण में छलांग लगाने के लिए इस नई पूंजी का इस्तेमाल करेगा।
अपनी इस योजना के तहत कंपनी तमाम विभागों में नई भर्तियां करने, वर्तमान बाजारों में अपनी पकड़ मजबूत बनाने और नए वैश्विक बाजारों में अपना विस्तार करने के प्रयास करेगी। इसके अलावा Reelo अपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) क्षमताओं को भी बढ़ाएगी। बतौर निवेशक कंपनी की जुड़ने वाले गोकुल राजाराम इसके पहले Faire, Figma और Airtable जैसे स्टार्टअप्स में भी निवेश कर चुके हैं।
Startup Funding – Reelo के बारे में!
Reelo मुख्य तौर पर छोटे और मध्यम आकार के व्यवसायों के लिहाज से डिजाइन किए गए मार्केटिंग टूल का एक पूरा सूट प्रदान करता है। इसके तहत कंपनी इन इन व्यवसायों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले पॉइंट-ऑफ-सेल (पीओएस) बिलिंग सॉफ़्टवेयर के साथ अपने प्लेटफ़ॉर्म को एकीकृत करती है और उन्हें ग्राहक डेटा इकट्ठा करने व उसे आसानी से एक्सेस कर सकने में सक्षम बनाती है।
इसकी मदद से प्लेटफ़ॉर्म मार्केटिंग प्लानिंग को ऑटोमेट करता है और कस्टमर रिटेंशन व अन्य इन्सायट्स हेतु लॉयल्टी प्रोग्राम पेश करता है। Reelo की शुरुआत साल 2017 में दो भाइयों – प्रीत सांघवी (Prit Sanghvi) और परिन सांघवी (Parin Sanghvi) द्वारा की गई।
अपनी सेवाओं को आसान बनाने के लिए Reelo ने विभिन्न PoS बिलिंग सॉफ्टवेयर प्रदाताओं जैसे Petpooja, DotPe, TMBill व अन्य के साथ साझेदारी भी की हुई है। अपने लॉयल्टी प्रोग्राम के अलावा कंपनी ‘रेफरल प्रोग्राम’ और ‘स्मार्ट क्यूआर कोड’ जैसी सर्विस के माध्यम से ग्राहक अधिग्रहण समाधान भी प्रदान करती है।
Reelo के आंकड़े
Reelo फिलहाल अपने प्लेटफॉर्म पर 17,000 से अधिक व्यवसायों को जोड़ चुका है। इसके तहत अब तक करीब 1.6 करोड़ से अधिक ग्राहकों को लक्षित किया जा चुका है।
कंपनी एक फ्रीमियम मॉडल को अपनाए हुए है। इसके तहत कोई भी व्यवसाय अपनी की सभी सर्विस को 14-दिन की ट्रायल अवधि तक इस्तेमाल कर सकता है। इसके बाद उन्हें 24,000 रुपए की वार्षिक या 7,000 रुपए की तिमाही सदस्यता प्लान की पेशकश की जाती है। Reelo के ग्राहकों की लिस्ट में Jumbo King, Jamie’s Italian और Punjab Grill जैसे कई नामी ब्रांड शामिल हैं।