लगेज ब्रांड Mokobara ने जुटाए 100 करोड़ रुपए, Peak XV ने किया नेतृत्व
डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (D2C) लगेज ब्रांड स्टार्टअप Mokobara ने अपने हालिया सीरीज-बी फंडिंग राउंड में 12 मिलियन डॉलर (करीब 100 करोड़ रुपए) जुटाए हैं. 80 मिलियन डॉलर के पोस्ट-मनी वैल्यूएशन पर Peak XV Partners (पूर्व नाम Sequoia Capital India) के नेतृत्व में ये पूँजी प्राप्त की गई.
Sauce VC और Saama Capital भी इस फंडिंग राउंड का हिस्सा बने. यह Mokobara के मौजूदा निवेशकों में गिने जाते हैं. इस 12 मिलियन डॉलर की कुल पूँजी में से करीब 9.4 मिलियन डॉलर Peak XV Partners ने लगाए. इसका जिक्र इकोनॉमिक्स टाइम्स में प्रकाशित खबर में रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (RoC) में दायर नियामक फाइलिंग के हवाले से हुआ.
बेंगलुरु स्थित Mokobara को Urban Ladder के पूर्व अधिकारियों संगीत अग्रवाल और नवीन परवल द्वारा 2019-20 में शुरू किया गया. स्टार्टअप अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लगेज, ट्रैवल बैग, वॉलेट, किट और स्लिंग बैग की बिक्री करता है. इसके केबिन लगेज काफी पसंद किए जाते हैं.
ये लगेज और ट्रैवल एक्सेसरीज ब्रांड इस नए फंडिंग राउंड के बाद अब तक कुल 20 मिलियन डॉलर जुटा चुकी है. इसके पूर्व अक्टूबर 2023 में कंपनी ने Sauce VC और Saama Capital से 3.6 मिलियन डॉलर जुटाए थे.
Mamaearth के को-फाउंडर और सीईओ वरुण अलघ, Urban Ladder के फाउंडर और सीईओ आशीष गोयल और LivSpace फाउंडर और सीओओ रमाकांत शर्मा के नाम भी इस कंपनी के कैप टेबल का हिस्सा हैं. भारत के डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर लगेज सेगमेंट में Mokobara सीधे तौर पर American Tourister, Safari, Wildcraft, और VIP के साथ प्रतिस्पर्धा करता है.
☛ Shark Tank India – ₹200 करोड़ वैल्यूएशन पर ReFit Global को मिली फंडिंग
☛ Zepto Pass Membership Program – कीमत, लाभ और सभी डिटेल
☛ Dhruv Rathee फिर चर्चा में, नए वीडियो को लेकर सामने आई लोगों की प्रतिक्रियाएं
☛ Mobile Blast: चार्ज करते समय मोबाइल फटा, एक शख्स की मौत
☛ UPPSC RO ARO Re Exam मांग के साथ ‘प्रयागराज’ से ‘लखनऊ’ तक सड़कों पर छात्र
☛ Easy Quick Nashta Recipes: वेजिटेबल रवा इडली (Idli) बनाने की विधि