मोबिलिटी प्लेटफॉर्म IntrCity ने जुटाई 37 करोड़ रुपए की फंडिंग
मोबिलिटी प्लेटफॉर्म IntrCity ने अपने सीरीज-सी फंडिंग (Funding) राउंड में 37 करोड़ रुपये (तकरीबन 4.5 मिलियन डॉलर) जुटाए हैं. इस फंडिंग राउंड की अगुवाई Mirabilis Investment Trust ने की. कुछ मौजूदा इन्वेस्टर्स ने भी इस राउंड में हिस्सा लिया जैसे Omidyar Network India, Ujamaa Ventures और नंदन नीलेकणि का फैमिली ट्रस्ट.
IntrCity ताजा फंडिंग का उपयोग अपने बढ़ते यात्री आधार के लिए और अधिक उत्पादों की पेशकश, उपयोगकर्ता अधिग्रहण, अपने मार्गों के विस्तार को लेकर करेगी. IntrCity मुख्य रूप से बजट यात्रियों को ट्रेन और बस दोनों तरह की सेवाओं की पेशकश करती है.
Startup Funding News – IntrCity
IntrCity SmartBus ब्रांड के तहत भारत के तमाम मार्गों पर बस के जरिए यात्रा का विकल्प प्रदान करती है. इसके लिए कंपनी देशभर में 30 से अधिक स्थानीय बस ऑपरेटरों के साथ काम करती है. कंपनी एक बुकिंग साइट चलाती है और अपने साझेदार ऑपरेटरों पर स्टैंडर्ड ऑपरेशन प्रोसीजर लागू करने के साथ ही वाहनों में निगरानी से जुड़ी हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर तकनीकी क्षमताएं जोड़ने का भी काम करती है।
वर्तमान में IntrCity SmartBus का संचालन देश के 16 राज्यों में दिल्ली-लखनऊ, दिल्ली-कानपुर, मुंबई-पुणे, बेंगलुरु-हैदराबाद और चेन्नई-कोयंबटूर समेत 630 से अधिक मार्गों में किया जाता है.
आपके एक ऑनलाइन ट्रेन बुकिंग सेवा प्रदाता RailYatri का भी नाम सुना होगा. IntrCity इसकी मूल कंपनी है. RailYatri व्यापक ट्रेन यात्रा जानकारी समेत कई सुविधाओं की पेशकश करती है. कंपनी हर महीने 1.5 करोड़ से अधिक लोगों को सेवाएं प्रदान करने का दावा करती है.
RailYatri अपने उपयोगकर्ताओं को एक ‘फ्लेक्सी-टिकट’ सुविधा भी पेश करता है. यह उपयोगकर्ताओं को ट्रेनों में रिजर्वेशन उपलब्ध न होने पर अंतिम समय में अपने प्लान बदल सकने में सक्षम बनाता है.
IntrCity को कपिल रायज़ादा, मनीष राठी और सचिन सक्सेना ने मिलकर शुरू किया था. कंपनी ने इसके पहले फरवरी 2020 में लगभग 700 करोड़ रुपये के पोस्ट-मनी वैल्यूएशन पर फंडिंग राउंड में 100 करोड़ रुपये जुटाए थे।