‘Electoral Bonds और PM Cares Fund की हो SIT जांच’ – कपिल सिब्बल
इलेक्टोरल बॉन्ड्स और पीएम केयर्स फंड की जांच करे SIT, कपिल सिब्बल ने अदालत से की मांग.
चुनाव आयोग (ECI) द्वारा भारतीय स्टेट बैंक (SBI) से मिले इलेक्टोरल बॉन्ड डेटा को प्रकाशित करने के बाद से ही बीजेपी पर हमले तेज हो गए हैं. राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने तो इलेक्टोरल बॉन्ड्स (Electoral Bonds) और पीएम केयर्स फंड (PM Cares Fund) के लिए एसआईटी (SIT) जांच तक की मांग कर दी है.
शुक्रवार को न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से कहा गया कि वरिष्ठ वकील और राजनेता कपिल सिब्बल ने शीर्ष अदालत से इलेक्टोरल बॉन्ड्स मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) के गठन की अपील की है. संवाददाता सम्मेलन के दौरान राज्यसभा सांसद का कहना था कि इलेक्टोरल बॉन्ड्स के मामले को अब किसी भी जांच एजेंसी द्वारा परखा नहीं जाएगा.
Overview (Table of Contents)
Electoral Bonds और PM Cares Fund की SIT जांच?
रजयसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा;
“ईडी और सीबीआई अभी सो रहे हैं. पर अगर ये बात विपक्ष के खिलाफ होती तो वह कार्रवाई जरूर करते. लगता है उन्होंने नींद की गोलियों का ओवरडोज ले लिया है.”
“आपको याद होगा किसी ने कहा था ‘न खाऊंगा, न खाने दूंगा’, उसका क्या हुआ? किसी ने [पीएम मोदी] कहा था कि वह स्विस बैंक से काला धन लाएंगे. सबके बैंक अकाउंट में 15-15 लाख रुपये ट्रांसफर करेंगे. लेकिन ऐसा लगता है कि उन्होंने वह पैसा अपने खातों में ट्रांसफर कर लिया है.”
कपिल सिब्बल ने अपनी बात रखते हुए कहा, ‘मेरी राय में, इसकी [इलेक्टोरल बॉन्ड्स] जांच किसी भी जांच एजेंसी द्वारा नहीं की जाएगी. अब जिम्मेदारी अदालत पर है कि वह क्या क्या कार्रवाई करेगी.’
Donors of Electoral Bonds
Quid pro quo is evident !Quizz :
Who had said :
“Na khaunga na khane dunga” ?
— Kapil Sibal (@KapilSibal) March 15, 2024
पीएम केयर्स फंड पर उठाए सवाल
कपिल सिब्बल ने आगे कहा कि देश में दो बड़े घोटाले हुए हैं;
- पहला – नोटबंदी
- दूसरा – इलेक्टोरल बॉन्ड्स
सिब्बल के अनुसार, जैसे अदालत ने 2G मामले में एसआईटी बनाई थी, वैसे ही इस मामले में भी जांच के लिए एसआईटी गठित होनी चाहिए. उन्होंने कहा;
‘हम देखना चाहते हैं कि अब इस मामले को कानून किस तरह से देखता है? इसका भी पता लगाना चाहिए. पीएम केयर्स में किसने दान दिया. यह जांच का विषय है.’
इलेक्टोरल बॉन्ड्स ने पार्टियों को मिला चंदा
पार्टी | राशि (करोड़ रुपए) |
---|---|
भारतीय जनता पार्टी | 6,060 |
ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस | 1,609 |
अध्यक्ष, अखिल भारतीय कांग्रेस समिति | 1,421 |
भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) | 1,214 |
बीजू जनता दल (बीजेडी) | 775 |
डीएमके पार्टी | 639 |
वाईएसआर कांग्रेस पार्टी | 337 |
तेलगू देशम पार्टी | 218 |
शिवसेना | 158 |
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) | 72 |
ये भी पढ़ें –