Sharvari in Munjya: शारवरी वाघ बनीं नई ‘National Crush’, देखें ये Video!
Sharvari Taras Video Song
मुंज्या के पहले गाने Taras ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दी। यह गाना एक ग्रूवी डांस नंबर है, जिसमें शारवरी का कातिलाना अंदाज और बेहतरीन डांस मूव्स देखने को मिले। इस गाने में शारवरी का लुक भी काफी शानदार रहा। इस गाने की रिलीज के बाद से ही लोग शारवरी की खूबसूरती और उनके डांस की तारीफ कर रहे हैं। एक इंटरव्यू के दौरान खुद शारवरी ने कहा था कि वह हमेशा से एक बड़ा डांस नंबर करना चाहती थी। हिंदी सिनेमा की लीडिंग लेडीज़ और डांसिंग आइकन्स ने उन्हें हमेशा से प्रेरित किया है।”
Sharvari Video, Watch here;
Appreciation post for Sharvari, a good actress, gorgeous looking and dances really well, she really has a bright future! #Munjya pic.twitter.com/Z1Kusn04ar
— Anita (@cinephilediaryy) August 25, 2024
Sharvari in Video: OTT रिलीज
बड़े पर्दे में भारी सफलता के बाद Munjya अब OTT प्लेटफॉर्म Disney+ Hotstar पर रिलीज हो गई है। यह फिल्म अधिकतर लोगों को पसंद आ रही है। फिल्म का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है और यह फिल्म मराठी लोककथाओं पर आधारित है। शारवरी के साथ इस फिल्म में मोना सिंह, अभय वर्मा और सत्या राज ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। शारवरी ने फिल्म में ‘बेला/मुननी’ का किरदार निभाया है, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा है।
Sharvari Wagh करियर
शारवरी वाघ ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कबीर खान की वेब सीरीज द फॉरगॉटन आर्मी से की थी। इसके बाद वह यशराज फिल्म्स की बंटी और बबली 2 में नजर आईं, जिसमें उनके अभिनय को सराहा गया। फिल्मों में कदम रखने से पहले शारवरी ने निर्देशक लव रंजन और संजय लीला भंसाली के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया है।
Beautiful Cute Actress India: टीवी जगत से जुड़ी कुछ खूबसूरत अभिनेत्रियां
पॉलिटिकल फैमिली से ताल्लुक
शारवरी वाघ का ताल्लुक एक पॉलिटिकल फैमिली से है। उनके दिवंगत नाना मनोहर जोशी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे थे। लेकिन अब शारवरी ने फिल्मी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान भी बना ली है।
ये भी पढ़ें: Jasmin Walia के बारे में जानें, Hardik Pandya कर रहे इनको डेट?
Actress Sharvari के फैंस
Sharvari की खूबसूरती की चर्चा हर जगह हो रही है। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें वह अपने किलर लुक्स से हर किसी को अपना दीवाना बना रही हैं। उनकी हॉटनेस और बोल्डनेस ने उन्हें नई ‘नेशनल क्रश’ का खिताब दिला दिया है।
शारवरी वाघ की खूबसूरती और स्टाइल का जादू सोशल मीडिया पर साफ देखने को मिलता है। उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर मौजूद तस्वीरें इस बात का सबूत हैं कि वह असल जिंदगी में भी बेहद खूबसूरत हैं। उनके फैशन सेंस और किलर लुक्स ने उन्हें न केवल एक्ट्रेस, बल्कि फैशन आइकन के तौर पर भी पहचान दिलाई है।
Sharvari का बॉलीवुड में भविष्य
शारवरी वाघ ने बहुत ही कम समय में बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। उनकी अदाकारी और खूबसूरती को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि आने वाले समय में वह बॉलीवुड की बड़ी स्टार लिस्ट में शामिल हो सकती हैं। इंडस्ट्री में उनके प्रति बढ़ता क्रेज और दर्शकों का प्यार इस बात का गवाह है कि वह भविष्य में और भी बड़ी हिट फिल्में दे सकती हैं।
Krishna Shroff Big Boss 18: टाइगर श्रॉफ की बहन बिग बॉस में आएंगी नजर