Shark Tank India: स्पोर्ट्स-टेक स्टार्टअप Push Sports को मिली फंडिंग
स्पोर्ट्स-टेक स्टार्टअप Push Sports ने Shark Tank India में 80 लाख रुपए की फंडिंग जुटाई है.
स्पोर्ट्स-टेक स्टार्टअप Push Sports शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) में फंडिंग जुटाने में कामयाब रहा. दिल्ली आधारित इस स्टार्टअप ने 4% इक्विटी पर 80 लाख रुपये की फंडिंग प्राप्त की. फंडिंग राउंड की अगुवाई LensKart के सह-संस्थापक, पीयूष बंसल और Sugar Cosmetics की सीईओ विनीता सिंह ने की.
ये फंडिंग देश में स्पोर्ट्स एजुकेशन के लिहाज से Push Sports की प्रभावी कोशिशों को मान्यता प्रदान करने के साथ ही उसे रेखांकित भी करती है. फिलहाल यह स्पोर्ट्स-टेक स्टार्टअप एक बड़ा सीड राउंड भी हासिल करने जा रहा है. स्टार्टअप इन ताजा फंडिंग का उपयोग अपनी टीम की संख्या, नए शहरों में संचालन के विस्तार के लिए करेगा.
Overview (Table of Contents)
Shark Tank India – Push Sports Funding Deal
Push Sports एक ऐसे ईकोसिस्टम का निर्माण कर रहा है, जिसमें 3 से 19 साल की उम्र के बच्चों को प्रशिक्षित कोचों के जरिए 10 से अधिक खेलों से संबंधित स्ट्रक्चर्ड स्पोर्ट्स एजुकेशन (खेल शिक्षा) उपलब्ध करवाई जाती है. इनके गेमिफाइड मूल्यांकन टूल छात्रों को शारीरिक रूप से सक्रिय रहने, पारस्परिक कौशल विकसित करने और समग्र विकास की दिशा में प्रेरित करते हैं.
कंपनी टॉप-लेवल के योग्य प्रशिक्षकों या ट्रेनर्स के साथ नई टेक्नोलॉजी पर आधारित बेहतर ढंग से तैयार स्पोर्ट्स एजुकेशन प्रोग्राम की पेशकश करते हुए, जमीनी स्तर के स्पोर्ट्स ईकोसिस्टम में एक नई क्रांति लकर ‘भारत के नए खेल के मैदान'(India’s New Playground) के रूप में उभर रहा है.
यह स्टार्टअप देश के प्रमुख शहरों में खेल के मैदानों (स्पोर्ट्स एरिना) का निर्माण और उनका प्रबंधन करता है. कंपनी मनोरंजक एक्टिविटिज़ के लिए ऑनलाइन बुकिंग और पे-टू-प्ले मॉडल पर ‘पेशेवर खेल प्रशिक्षण’ जैसी सेवाओं की पेशकश भी करती है.
Push Sports का मिशन?
इस स्पोर्ट्स-टेक स्टार्टअप का उद्देश्य बच्चों के साथ ही साथ युवा वयस्कों के लिए फिटनेस के प्रमुख विकल्प के रूप में ‘एक्टिव आउटडोर खेलों’ को प्रोत्साहित करने का है.
Push Sports के सह-संस्थापक और सीईओ Puru Singh के अनुसार, कंपनी का मिशन सिर्फ शारीरिक गतिविधियों को बढ़ावा देने से परे है. इनका प्रयास है कि छात्रों के समग्र विकास को बढ़ावा देने के लिए शैक्षिक ढांचे के भीतर खेल की संस्कृति को बेहतर रूप से शामिल किया जाए.
कंपनी के अब तक का सफर
कंपनी अब तक भारत में 15 से अधिक जगहों पर 6,000 से अधिक बच्चों को जोड़ सकी है. Push Sports वर्तमान में हर महीने 3000 से अधिक पे-टू-प्ले ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करने का दावा करता है.
आने वाले दो सालों में इस स्टार्टअप का लक्ष्य देश के 6 अन्य शहरों में भी अपना विस्तार करते हुए, 25,000 से अधिक स्कूलों व बच्चों तक पहुँचने का है. गौरतलब है कि शैक्षणिक संस्थानों के साथ ही साथ यह स्टार्टअप उन पेशेवरों को भी आकर्षित कर रहा है, जो फ्रैंचाइजी मालिक बनने की इच्छा रखते हैं.