SEBI अध्यक्ष माधबी पुरी बुच ने IIM अहमदाबाद को बताया अपना ‘मायका’, कॉलेज प्रोफेसर का खुलासा
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) की अध्यक्ष माधबी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch) ने आईआईएम अहमदाबाद (IIM Ahmedabad) को अपना ‘मायका’ (Mayka) बता डाला। सेबी प्रमुख ने हाल में ही भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद का दौरा किया, जिस दौरान उन्होंने यह बात कही। इसका खुलासा संस्थान की एक प्रोफेसर प्रोमिला अग्रवाल ने किया है।
इसको लेकर प्रोफेसर प्रोमिला अग्रवाल ने X (Twitter) पर एक पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने माधबी पुरी बुच के साथ कुछ तस्वीरें साझा करते हुए उनके संस्थान विजिट करने की जानकारी दी। यह पोस्ट उन्होंने 6 अप्रैल को किया। माधबी पुरी बुच को हाल ही में IIM-A के वार्षिक दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया था। माधबी पुरी बुच ने 1998 में IIM-A से पढ़ाई पूरी की थी।
प्रोफेसर प्रोमिला लिखती हैं कि माधबी पुरी बुच मुलाकात के दौरान ‘प्यारी’ और ‘शांत’ स्वभाव की नजर आईं। इस दौरान जब प्रोफेसर प्रोमिला ने उनके स्वागत की बात कही, तब सेबी प्रमुख ने एक दिलचस्प जवाब दिया।
हुआ ये कि जब प्रोफेसर प्रोमिला ने माधवी पुरी बुच से कहा, ‘आईआईएमए में आपका पुनः स्वागत है’ तो इस पर उन्होंने रिप्लाई करते हुए बोला, ‘स्वागत है? ये तो मेरा मायका है!’
SEBI Chief Madhabi Puri Buch Called IIM Ahmedabad Her ‘Mayka’
She turned out to be total love & chilled out (Unregulated 😎). Met everyone with so much attention & genuine warmth.
Me: GM Ms Madhabi, welcome back to IIMA 😁
She: Welcome? Ye toh mera myaka haiInterviewed her, video will be shortly available pic.twitter.com/S2JTN9ZKIM
— Promila Agarwal (@promila_agarwal) April 6, 2024
भारतीय संस्कृति में ‘मायका’ शब्द का इस्तेमाल एक विवाहित महिला के माता-पिता के घर के लिए किया जाता है। IIM-A के प्रोफेसर के इस पोस्ट को अब तक लगभग 60,000 से अधिक बार देखा जा चुका है। और कई लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दें रहे हैं।
Amazon Bazaar भारत में लॉन्च, मिलेंगे अनब्रांडेड प्रोडक्ट्स, Meesho के लिए बढ़ेगी चुनौती
ये भी पढ़ें:
इस दौरान खुद IIM Ahmedabad की ओर से माधबी पुरी बुच को लेकर कुछ बातें साझा की गयीं। संस्थान की ओर से कहा गया, इस महीने का IIM-A Archives स्पॉटलाइट 1988 IIMA- की पूर्व छात्रा सुश्री माधवी पुरी बुच का जश्न मना रहा है, जिन्होंने नियमों को फिर से लिखा। प्लेसमेंट के बजाय अपना रास्ता चुनते हुए, उन्होंने सेबी की पहली महिला अध्यक्ष के रूप में इतिहास रचा।
This month's #IIMAArchives spotlight celebrates Ms Madhabi Puri Buch, a 1988 IIMA alumna who rewrote the rules. Choosing her own path over placement, she made history as SEBI's first female chairperson.
Read more: https://t.co/5mIsvUD41a#IIMAMonthlySnippet #IIMAAlumni pic.twitter.com/4JHmEgk3uH— IIM Ahmedabad (@IIMAhmedabad) March 31, 2024