Scam Alert: डबल किराया लेने के लिए Uber ड्राइवर ने दिखाया ‘फेक स्क्रीनशॉट’
दिल्ली में कैब ग्राहक के साथ एक स्कैम का मामला सामने आया है। यूजर ने बताया कि दोगुना किराया लेने के लिए Uber ड्राइवर ने ‘फेक पेमेंट स्क्रीनशॉट’ दिखाया।
स्कैम अलर्ट: क्या हो अगर आप कैब बुक करें और आपको एक अनुमति किराया दिखाया जाए। पर राइड खत्म होने के बाद अचानक ड्राइवर आपसे दोगुना किराया मांग ले? कुछ ऐसा ही हुआ दिल्ली में एक Uber यूजर के साथ, जिसने Reddit में पूरी कहानी (Scam Alert) बताई। इस घटना से आपको ये सीखने में मदद मिलेगी की आप कैसे इस तरह के स्कैम से बच सकते हैं।
Uber ग्राहक ने Reddit पर लिखा कि उन्होंने दिल्ली के IGI एयरपोर्ट से अपने घर तक के लिए एक कैब बुक की। ये बात 24 मार्च की रात करीब 10:30 बजे की है। यूजर के ऐप पर बुक हुओ Uber Go कैब का किराया 340 रुपए दिखा रहा था। लेकिन जब यूजर अपने गंतव्य पर पहुंच गया तो ड्राइवर ने 648 रुपए मांगे।
इस पर ग्राहक (Reddit यूजर) ने पूछा, ‘भला ये कैसे? जब बुक किया था, ये तो उस समय से दोगुना है।’ यूजर ने पेमेंट कंफर्म करने के लिए ड्राइवर से ऐप स्क्रीन दिखाने को कहा। इस पर ड्राइवर ने अपने मोबाइल की स्क्रीन दिखाई, जिस पर किराया 648 रुपए ही दिखा रहा था।
Overview (Table of Contents)
Scam Alert – Uber ड्राइवर ने किया स्कैम
यूजर के बताया कि इस पर एक बार उसने ड्राइवर से कहा,
“भाई ऐप पे तो 340 दिखा रहा था, जिस टाइम बुक किया था अब 648 कैसे हो गए?”
इस पर ड्राइवर ने जवाब दिया;
“यहां पर तो ‘वेट चार्ज’ दिखा रहा है”
यूजर ने बताया कि पूरी राइड के दौरान उन्होंने न ही कहीं कार रोकी और न ही कोई भारी ट्रैफिक या जाम मिला। लेकिन ग्राहक ने रात के 11:30 बजे कोई सीन क्रीएट करने के बजाए, बस ड्राइवर से पेमेंट स्क्रीन वापस दिखाने को कहा। इस पर ड्राइवर हिचकिचाया लेकिन, ग्राहक (Reddit यूजर) ने उसे मना लिया। इसके बाद यूजर ने उस स्क्रीन की फोटो क्लिक की और पेमेंट करके घर चला गए।
यूजर ने क्यों नहीं चेक किया अपना मोबाइल
वह लिखते हैं कि ‘लोग शायद पूछे कि उन्होंने अपना ऐप क्यों नहीं चेक किया?’ यूजर के अनुसार, मेरा इंटरनेट काम नहीं कर रहा था, इसलिए ऐप अपडेट नहीं हो रहा था। और रात के लगभग 12 भी बज रहे थे, इसलिए उन्होंने सिर्फ पेमेंट कर दिया।
पर अगले दिन जब उन्होंने फोटो देखी तो कुछ अजीब बातें गौर की, उदाहरण के लिए;
- उस पेमेंट स्क्रीन पर यूजर के नाम की स्पेलिंग गलत थी।
- स्क्रीन पर 2 Uber ऐप फ्लोटिंग आइकन दिखाई दिए।
यूजर का शक तब और गहरा गया जब उसने ऐप खोली और उसमें ट्रिप के लिए ₹127.48 की पेमेंट हुई है, ऐसा लिखा था। इस पर यूजर ने सपोर्ट टीम को कॉल किया और पूरी घटना बताई। टीम ने बताया कि ड्राइवर ने सिर्फ 127.48 रुपए मिलने की पुष्टि की है। बहरहाल, यूजर के अनुसार, Uber ने उन्हें सिर्फ 127.08 रुपए का रिफंड दिया।
यूजर ने शंका जताई कि ड्राइवर ने किसी स्पूफ ऐप का इस्तेमाल करके पेमेंट की फेंक स्क्रीनशॉट बनाई होगी। और उसने जल्दबाजी में गलत नाम टाइप कर दिया होगा। वो पूरी राइड के दौरान खूब बातें भी कर रहा था, ताकि ग्राहक को भ्रमित कर सके कि वह एक अच्छा इंसान है। यूजर लिखते हैं कि उन्हें यह समझ नहीं आया कि ड्राइवर को 4.90 स्टार रेटिंग कैसे मिली हुई थी।
UBER AIRPORT SCAM !!!!! w screenshots
byu/Why_am_i_alive0 indelhi
आपने क्या सीखा?
Reddit यूजर के आगे लिखा कि यह पोस्ट उन्होंने लोगों को सावधान करने के लिए लिखी है। ड्राइवर को सिर्फ उतना ही पेमेंट करें, जितना आपके ऐप पर दिखाए। आप भले चाहें तो टिप आदि दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें –