SBI डेबिट कार्ड पिन जनरेशन: 567676 पर नहीं भेज पा रहे SMS, ये है हल..
SBI के नए डेबिट कार्ड या ATM का पिन जनरेट करते समय 567676 पर SMS नहीं जा रहा है? तो ये तरीका अपनाइए, आपको तुरंत समाधान मिल जाएगा।
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में नया बैंक अकाउंट खुलवाने या मौजूदा अकाउंट पर भी नया एटीएम (ATM) कार्ड मिलने पर सबसे पहला काम होता है, डेबिट कार्ड का पिन जनरेट करना। डेबिट कार्ड या एटीएम पिन जनरेशन के लिए एसबीआई मुख्यतः 4 विकल्प देता है। इन तरीकों का इस्तेमाल कर खाताधारक चंद मिनटों में PIN जनरेट पर सकते हैं। पर कई बार इसको लेकर ग्राहक कुछ समस्याओं (SBI ATM PIN SMS Problem) का सामना भी करते हैं।
Overview (Table of Contents)
SBI ATM PIN Generation – SMS Not Sending Problem (Overview)
SBI ATM के लिए PIN Generation को लेकर मिलने वाले 4 विकल्प कुछ इस प्रकार हैं:
- ATM PIN Generation through ATM
- ATM PIN Generation through SMS
- ATM PIN Generation through Internet Banking
- ATM PIN Generation through IVRS
यह देखा गया है कि उपरोक्त दिए गए सभी में अधिकतर लोग पहले दो विकल्पों का ही इस्तेमाल करते हैं। और एटीएम या एसएमएस किसी भी जरिए से नए डेबिट कार्ड का पिन जनरेट करते समय आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) या कहें तो अस्थाई पिन प्राप्त होता है। इसका इस्तेमाल करके ही आप किसी भी एसबीआई एटीएम में PIN Change का विकल्प चुन कर नए डेबिट कार्ड का पिन बना सकते हैं।
लेकिन कई बार जो ग्राहक दूसरे विकल्प यानी SMS के जरिए PIN जनरेशन का विकल्प चुनते हैं, उनको SBI के बताए 567676 पर मैसेज सेंड करने में प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है, क्योंकि वह SMS मोबाइल से जाता ही नहीं है।
Tanya Khanijow Tweet: इन्फ्लुएंसर तान्या खानिजॉ के कोलकाता केस पर ट्वीट से बचा बवाल
PIN जनरेशन हेतु OTP के लिए 567676 पर SBI के बताए गए तरीके से SMS भेजने पर ‘Trouble Sending’ जैसा Error आता है और मैसेज नहीं जाता। इस समस्या का सामना BSNL जैसे टेलीकॉम नेटवर्क का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स भी करते हैं। तो आज हम आपको इस समस्या का सीधा सरल समाधान बताने जा रहे हैं, जिसके बाद आप एक क्लिक पर SMS भेज सकेंगे।
SBI ATM PIN Generation through SMS
आइए सबसे पहले तो जान लेते हैं कि वह डेबिट कार्ड पिन जनरेशन के लिए वह एसएमएस प्रक्रिया क्या है, जिस दौरान यूजर्स मैसेज सेंड न होने जैसी समस्या का सामना करते हैं। SMS के जरिए एटीएम पिन बनाने का तारीख निम्नलिखित है:
- यूजर्स को PIN<Space>CCCC<Space>AAAA टाइप कर 567676 पर SMS भेजना होता है।
- यहां CCCC आपके संबंधित डेबिट कार्ड नंबर के अंतिम 4 अंक होते हैं।
- वहीं AAAA का मतलब ग्राहक के बैंक अकाउंट नंबर के आखिरी 4 अंकों से है।
- ध्यान दें कि ये SMS आपको बैंक अकाउंट से लिंक/रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए भेजना होता है।
- इसके बाद आपको एक OTP भेजा जाता है।
- अब 24 घंटे के भीतर किसी भी SBI ATM में जाकर ‘कार्ड’ इन्सर्ट करना होता है।
- स्क्रीन पर आ रहे विकल्पों में Banking > PIN Change के विकल्प को चुने।
- यहां आपसे Current ATM PIN दर्ज करने हो कहेगा, जिसकी जगह आपको OTP दर्ज करना होगा।
- अब आपके सामने SET NET PIN का विकल्प देगा, और अब आप अपने डेबिट कार्ड का पिन सेट कर सकते हैं।
SMS Not Sending To 567676 Error – Solution
लेकिन इस उपरोक्त प्रक्रिया को अपनाने के दौरान कई बार PIN<Space>CCCC<Space>AAAA टाइप करके 567676 पर SMS भेजने पर ‘Trouble Sending’ का Error आ जाता है और मैसेज नहीं जा पता। इसकी वजह से OTP भी नहीं आता। ये BSNL यूजर्स के साथ अधिकतर होता है।
यूजर सबसे पहले चेक करते हैं कि कहीं फोन का रिचार्ज प्लान तो नहीं खत्म हो गया? लेकिन ऐसा नहीं होता है, रिचार्ज प्लान चालू रहता है, बावजूद इसके SMS नहीं जाता।
SMS न जाने की दिक्कत? ये रहा आसान सामाधन:
ऐसे में सबसे पहले BSNL यूजर्स को अपने मोबाइल नम्बर पर ₹10 वाला Topup प्लान रिचार्ज करना होगा, जिसमें आपको ₹7.47 का Talktime मिलेगा। इसके बाद जैसे ही आपके मोबाइल नंबर पर ये 10 रुपए वाला टॉपअप हो जाएगा, SBI के 567676 पर SMS जाने लगेगा और आप बताई गई विधि के जरिए आसानी से OTP हासिल कर सकेंगे।
अन्य टेलीकॉम यूजर्स भी ऐसी समस्या का सामना करने पर एक बार ₹10-₹15 का टॉकटाइम रिचार्ज करके देख सकते हैं और इस समस्या से निजात पा सकते हैं।