रूपेश सिन्हा ने छोड़ा Beebom, कहा “it’s time for a new chapter”
लोकप्रिय टेक न्यूज प्लेटफॉर्म Beebom के ‘वीडियो कंटेंट का फेस’ माने जाने वाले रूपेश सिन्हा ने कंपनी छोड़ दी (Rupesh Sinha Left Beebom) है. इसका ऐलान उन्होंने एक्स/ट्विटर पर एक पोस्ट के माध्यम से किया. रूपेश Beebom के साथ करीब 8 सालों तक जुड़े रहे. इस दौरान वीडियो में टेक प्रोडक्ट रिव्यू आदि के उनके अनोखे तरीके को लाखों दर्शकों ने खूब पसंद किया.
रूपेश के वीडियो ना सिर्फ नए फोन या गैजेट के रिव्यू तक सीमित रहे, बल्कि उन्होंने दर्शकों के साथ टेक हैक, स्मार्टफोन की छिपी खूबियों, सॉफ्टवेयर व अन्य जानकरियों को भी बखूबी शेयर किया. पर अब Beebom के साथ रूपेश का सफर समाप्त हो गया है.
Tanya Khanijow Tweet: इन्फ्लुएंसर तान्या खानिजॉ के कोलकाता केस पर ट्वीट से बचा बवाल
Rupesh Sinha Left Beebom
एक्स प्रोफाइल के मुताबिक, Beebom में वीडियो विभाग के पूर्व डायरेक्टर रूपेश सिन्हा ने लिखा,
“सभी को नमस्कार, एक जरूरी अपडेट!”
“बेहतरीन 8 सालों के बाद, 31 जनवरी [2024] Beebom में मेरा आखिरी दिन था। इस सफर और इसमें मिली सीख के लिए मैं आभारी हूं. साथ ही इतने सालों से मिल रहे सपोर्ट के लिए भी आप सभी का आभार. लेकिन ये एक नए अध्याय का समय है!”
Jasmin Walia के बारे में जानें, Hardik Pandya कर रहे इनको डेट?
इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा है,
“टेक मेरा जुनून है और मैं एक बार फिर वीडियो बनाने के लिए उत्साहित हूं. जल्द ही आपके लिए एक अपडेट लाऊंगा. आप लोगों को धन्यवाद!”
Hi everyone, an important update!
After 8 amazing years, January 31st was my last day at Beebom. Grateful for the journey, the learnings and grateful to all of you for all the support over the years, but it's time for a new chapter!
— Rupesh Sinha (@sinharrupesh) February 10, 2024
रूपेश के अनुसार अब वह एक्स पर भी अधिक सक्रिय रहने की कोशिश करेंगे. फिलहाल यह जानकारी सामने आने के बाद से ही रूपेश के फैंस उनकी नई शुरुआत को लेकर उतने ही उत्साहित नजर आ रहे हैं, जितना खुद रूपेश होंगे.
Sad to see you go.
But at the same time, I’m really excited for the opening of a new chapter. ❤️
— Noah Cat (@Cartidise) February 10, 2024
वर्तमान में देश में एक ऐसा बड़ा बन चुका है, जो ऑनलाइन वीडियो रिव्यू के आधार पर स्मार्टफोन या अन्य गैजेट्स को खरीदने जैसे फैसलों का आँकलन करता है. खासकर युवा अपने-अपने विश्वसनीय टेक क्रीएटर्स के द्वारा बताए गए रिव्यू पर अधिक भरोसा करते हैं. आज के समय टेक जगत में रूपेश उन्हीं विश्वसनीय नामों में से एक हैं.
कई आँकड़े बताते हैं कि भारत में वीडियो कंटेंट का बाजार तेजी से बढ़ा है और यह बढ़ोतरी अभी भी जारी ही है. इसमें टेक गैजेट्स रिव्यू, टेक हैक जैसी कैटेगरी हर लिहाज से सबसे लोकप्रिय श्रेणियों में से एक मानी जाती है, फिर चाहते ‘विशाल दर्शक आधार’ के नजरिए से देखें या फिर इसमें ‘क्रीएटर्स के लिए कमाई के अच्छे अवसरों’ के नजरिए से!