CBT के विरोध में उठी आवाज, RSSB भर्ती परीक्षाओं में होने वाला है बदलाव?
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) में अब CBT मोड में होंगी भर्ती परीक्षाएं? सोशल मीडिया पर शुरू हुआ विरोध, दिए गए विभिन्न तर्क।
राजस्थान: हाल के दिनों में देश भर के तमाम राज्यों में आयोजित की जाने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं को लेकर तरह-तरह के सवाल उठते रहे हैं। कभी पेपर लीक (Paper Leak) की समस्या तो कहीं परीक्षा के पैटर्न व तरीके पर संदेह। अभ्यर्थियों की दुविधा ये है कि वो परीक्षाओं की विश्वसनीयता की चिंता करें या तैयारी पर ध्यान दें? इसी कड़ी में एक प्रश्न चिन्ह कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) पर भी लगाया जाता रहा है। इस पर रविवार को सोशल मीडिया पर #CBT_एक_फ्रॉड_है ट्रेंड भी दिखाई पड़ा। | RSSB CBT Exam Row
आज एक्स पर कुछ यूजर्स राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) से CBT के जरिए भर्ती परीक्षाओं को न आयोजित करने की मांग करते दिखाई दिए। इसी संबंध में यूजर्स ने अखबार में प्रकाशित एक खबर भी साझा की। इसमें एक सॉल्वर गिरोह का जिक्र दिखता है। खबर के अनुसार गिरोह के लोगों ने हैकिंग के जरिए कई परीक्षाओं के पेपर सॉल्व करने की बात कबूली है।
इन्हीं कथित धांधलियों के मद्देनजर कुछ यूजर्स ने चयन बोर्ड से यह अनुरोध किया कि सीबीटी के माध्यम से भर्ती परीक्षा ना करवा कर, UPSC व राज्य लोग सेवा आयोगों की तर्ज पर ऑफलाइन परीक्षा लिए जाने पर विचार किया जाए।
Overview (Table of Contents)
RSSB में CBT पैटर्न?
मामला ये है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने 22 मार्च को एक्स (ट्विटर) पर एक पोल पोस्ट किया। इसमें उन्होंने पूछा कि यदि परीक्षाओं में OMR और Pen की जगह CBT यानी कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट करवाएं तो आप अभ्यर्थी इसे प्रेफर करेंगे?
में एक सर्वे दोबारा करना चाहता हूं। यदि हम हमारी परीक्षाओं में OMR और pen की जगह CBT यानी कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट करवाएं तो आप क्या प्रेफर करेंगे? वोट करें
— Alok Raj (@alokrajRSSB) March 22, 2024
वैसे तो इस पोल में अब तक 40,768 लोगों ने वोट किए। इसमें करीब 54 प्रतिशत लोगों ने OMR आधारित परीक्षा का समर्थन किया। लेकिन इस पोल के बाद से ही सोशल मीडिया पर अटकलें शुरू हो गई कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जल्द CBT लागू करने वाला है। इसके तहत CET परीक्षा के तहत तमाम भर्तियों को शामिल किया जा सकता है।
इसकी संभावना और प्रबल हो गई, जब 23 मार्च को आलोक राज ने फिर एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने कहा, ’40 हज़ार से ज्यादा polling के लिए शुक्रिया। Almost आधे लोग CBT चाहते हैं, बाकी OMR based एग्जाम। मगर हम चाहेंगे की आप सब धीरे धीरे CBT के लिए तैयार हो जाएं। आगामी एग्जाम्स की सभी विज्ञप्ति में हमने CBT/OMR based दोनो modes के लिए तैयार रहने को लिखा है।’
कुछ यूजर्स ने लिखा #CBT_एक_फ्रॉड_है
इसके बाद से ही कुछ अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर CBT का विरोध शुरू कर दिया है। इस संबंध में कई यूजर्स अपने-अपने तर्क पेश करते दिखे। उन्होंने पूछा, ‘अगर CBT ही पेपर लीक को रोकने का उपाय है तो UPSC की परीक्षाओं में इसे लागू क्यों नहीं करती?’
चर्चित फिल्म 12th Fail के प्रेरणास्त्रोत IPS मनोज शर्मा बने IG, मिला प्रमोशन
राधे मीणा (Radhe Meena) नाम से एक यूजर CBT को लेकर गंभीर टिप्पणियां करते हुए अपनी बात कही। उन्होंने लिखा, ‘अब RSSB परीक्षाएं Computer Base Test के आधार पर आयोजित करवाना चाहता है जिससे हैंकिग, पावरफुल लोग जुगाड लगाकर चयन ले लेंगे गरीब, किसान, मजदूर परिवारों का साथ कौन देगा?’
कई घंटे कई लोगों और संबंधित विश्लेषणकर्ताओं से बात कि उसके बाद स्पष्ट हुआ कि चाहे स्क्रीनशॉट ले लो और जनवरी फरवरी 2025 तक यह साबित हो जायेगा कि #CBT_एक_फ्रोड_है
हमें हर भर्ती को UPSC की तर्ज पर उसकी परीक्षा को आयोजित करवाना होगा। pic.twitter.com/42AN2vXtfk— Radhe Meena (@Radhemahwa) March 23, 2024
क्या होता है CBT एग्जाम?
CBT का मतलब है कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (Computer Based Test) या ‘कंप्यूटर आधारित परीक्षा’, जिसे अक्सर आम भाषा में ‘ऑनलाइन परीक्षा’ भी कह दिया जाता है। कुछ भर्ती बोर्ड सरकारी पदों पर चयन परीक्षा के लिए इसका उपयोग करते हैं।
वैसे पारंपरिक रूप से अधिकतर सरकारी भर्ती परीक्षाओं (यूपीएससी और राज्य पीसीएस समेत) ऑफलाइन रिटन एग्जाम होता है, जिसके साथ एक ऑब्जेक्टिव प्रश्नों के लिए OMR शीट दी जाती है। शीट पर सही उत्तर भरते हैं और इसको जमा कर देते हैं। लेकिन CBT पैटर्न में होता ये है कि OMR के बजाए कम्प्यूटर पर ही माउस के कर्सर की मदद से सही उत्तर सिलेक्ट कर सबमिट करना होता है।
ये भी पढ़ें –