Rohit Sharma की पत्नी Ritika Sajdeh अपनी ‘All Eyes on Rafah’ इंस्टा स्टोरी को लेकर हुई ट्रोल
पिछले कुछ दिन से सोशल मीडिया पर ‘All Eyes on Rafah‘ (सभी की निगाहें राफा पर) वाक्य की मानों बाढ़-सी आ गई है। दुनिया भर में कई लोग दक्षिणी गाजा के इस शहर में हुए इजराइल के हमले के खिलाफ फिलिस्तीनियों के समर्थन में इसका इस्तेमाल करते नजर आए। और भारत से भी कई मशहूर हस्तियां भी ऐसा करती दिखाई दीं, जिनमें बॉलीवुड के कई नामी सितारों के साथ ही साथ भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) भी शामिल रहीं।
मंगलवार (28 मई) को रितिका ने अपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ‘ऑल आइज़ ऑन राफ़ा’ (#AllEyesonRafah) की एक स्टोरी (IG Story) शेयर करते हुए गाजा में रहने वाले फिलिस्तीनियों के प्रति अपना समर्थन जताया। कई इंस्टाग्राम यूजर्स इन दिनों फिलिस्तीन के लोगों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए “ऑल आइज़ ऑन राफ़ा” पोस्ट कर रहे हैं।
Why ‘All Eyes on Rafah’ Trending
लेकिन रितिका द्वारा अपने अकाउंट से ये स्टोरी पोस्ट करने के कुछ ही घंटों के भीतर सोशल मीडिया पर अचानक आलोचना शुरू हो गई। खासकर X (Twitter) पर तमाम यूजर्स ने उन पर भारत के तमाम मुद्दों जैसे ‘कश्मीरी पंडितों’ आदि की अनदेखी करने और बिना अधिक जानकारी के विदेशी मुद्दों पर अपनी राय व्यक्त करने को लेकर उन्हें ट्रोल किया। लोगों ने कहा कि वह बिना राफा के बारे में अधिक जाने बस ट्रेंड को फ़ॉलो कर रही हैं।
Meet Ritika Sajdeh, wife of Rohit Sharma.
“Did she ever talk about Kashmiri Pandits?”
-No“Did she ever talk about the vιolence happening by a specific community in India?”
-No“Did she ever raise her voice for Hindus being persecuted in Pakistan and Bangladesh?”
-No“Did she… pic.twitter.com/SFNrMHOtAM
— Mikku 🐼 (@effucktivehumor) May 28, 2024
हालांकि, कथित रूप से आलोचना को बढ़ता देख रितिका सजदेह ने अपनी इस IG Story को अकाउंट से डिलीट कर दिया। वैसे रितिका के साथ ही साथ कई बॉलीवुड सितारों द्वारा भी यही समान Instagram Story पोस्ट किए जाने की बात सामने आई, जिसके लिए कुछ यूजर्स ने उन्हें भी निशाने पर लेते हुए ट्रोल किया। इनमें करीना कपूर, आलिया भट्ट, वरुण धवन, तृप्ति डिमरी, सामंथा प्रभु, फातिमा सना शेख, स्वरा भास्कर और दीया मिर्जा शामिल हैं।
लेकिन इस दौरान कई ऐसे लोग भी रहे जो राफा के प्रति सहानुभूति प्रदर्शित करने वाले पोस्ट को लेकर रितिका सजदेह समेत अन्य सभी लोगों के समर्थन में दिखे।
ग़ाजा के राफ़ा में मासूम बच्च़ो और बेकसूरों की हुई मौतों पर पूरी दुनिया एकजुट हो गई है
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी ने #AllEyesOnRafah लिखी पोस्ट कर दी
फिर क्या था, नफरती टूट पड़े, ट्रोल करना शुरू कर दिया, भला बुरा लिखना शुरू कर दिया
लेकिन राफ़ा के समर्थन में… pic.twitter.com/vLr7dthAAy
— Nigar Parveen (@NigarNawab) May 28, 2024
क्या है मामला?
हम सब यह तो जानते ही हैं कि पिछले कई महीनों से इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है। इसी जंग में गाजा पर हमले को लेकर फिलिस्तीन भी प्रत्यक्ष रूप से शामिल हो गया था।
लेकिन कुछ ही दिनों पहले गाजा के राफा में स्थित एक शरणार्थी शिविर पर इजरायल की ओर से किए गए ‘हवाई हमले’ के चलते कई बच्चों समेत कम से कम 45 मासूम लोगों के मारे जाने के खबर सामने आई। यह हमला इजराइल ने तब किया जब अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) द्वारा कुछ ही दिनों पहले इजराइल को राफा में अपना अभियान रोकने का आदेश दिया गया था।
इसके बाद से ही तमाम लोग इजराइल के खिलाफ खुलकर सामने आ गए। इस घटना ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी व्यापक आक्रोश पैदा कर दिया। दुनिया भर में राफा में हुए इस हमले की निंदा और मासूम नागरिकों के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करने के लिए कई लोग ‘ऑल आइज़ ऑन राफ़ा’ या ‘सभी की निगाहें राफा पर हैं’ जैसे पोस्ट कर रहे हैं। लोग यह बताना चाहते हैं कि पूरी दुनिया इजराइल द्वारा राफा पर की जा रही कार्यवाई को देख रही है और वह मुखर रूप से इसका विरोध करते हैं।