Shark Tank India: ₹200 करोड़ वैल्यूएशन पर ReFit Global को मिली फंडिंग
स्मार्टफोन रीफर्बिशिंग और री-कॉमर्स स्टार्टअप ReFit Global ने शार्क टैंक इंडिया के तीसरे सीजन में 200 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन पर 2 करोड़ रुपए की फंडिंग (Funding) जुटाई है. यह फंडिंग Shaadi.com के संस्थापक और सीईओ अनुपम मित्तल, Sugar Cosmetics की सह-संस्थापक और सीईओ विनीता सिंह और CarDekho Group के सह-संस्थापक और सीईओ अमित जैन से मिली है.
दिल्ली आधारित ReFit Global इस पूँजी का उपयोग संचालन को बढ़ाने, बाजार में उपस्थिति का विस्तार करने के लिए करेगा. स्टार्टअप की कोशिश अपने तकनीकी बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और वेब उपस्थिति व ग्राहक अनुभव को बढ़ा सकने की भी होगी.
इस विषय में ईटीटेलीकॉम में प्रकाशित खबर के अनुसार, बतौर बूटस्ट्रैप्ड स्टार्टअप कंपनी साल-दर-साल के लिहाज से 100 गुना वृद्धि हासिल करने का दावा करती है. स्टार्टअप ने वित्त वर्ष 2023 में 200 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया है.
ReFit Global को साकेत सौरव (सह-संस्थापक + सीईओ) और अवनीत सिंह (सह-संस्थापक + सीओओ) ने मिलकर शुरू किया. स्टार्टअप बिजनेस-टू-कस्टमर मॉडल पर काम करता है.
शार्क टैंक के अनुभव (ReFit Global Funding) को लेकर सीईओ साकेत सौरव का कहना है कि उनकी मूल कोशिश शार्क टैंक में शामिल विभिन्न जजों को साथ लाने की थी, जिससे उनकी अलग-अलग विशेषज्ञता और इन्साइट्स का लाभ मिल सके.
सह-संस्थापक और सीओओ अवनीत सिंह के अनुसार, हासिल की गई पूँजी को कंपनी के आगे के विकास आर बाजार में ताजा उत्पादों की एक विविध श्रृंखला पेश करने के लिए उपयोग किया जाएगा.
ReFit उपयोग न किए जाने वाले सेकेंड-हैंड गैजेट्स की रीसाइक्लिंग और रीफर्बिशिमेंट को बढ़ावा देकर इलेक्ट्रॉनिक कचरे (ई-वेस्ट) को कम करने में भी योगदान दे रहा है.
शार्क टैंक इंडिया से जुड़ी अन्य खबरें भी पढ़ें!
वर्तमान में ReFit के पास देश भर के करीब 100 शहरों में 50,000 से अधिक रिटेल विक्रेताओं का नेटवर्क है. स्टार्टअप का लक्ष्य आने वाले पांच वर्षों के भीतर 1,000 करोड़ रुपये की लाभदायक कंपनी का दर्जा प्राप्त करने का है.