ReExam RO ARO: छात्रों ने उठाई आवाज, प्रयागराज में आयोग के बाहर प्रदर्शन
यूपी में पेपर लीक का मुद्दा बड़ा बनता जा रहा है. पुलिस सिपाही भारी से पहले ही UPPSC द्वारा आयोजित की गई आरओ एआरओ एग्जाम 2023 में पेपर लीक के दावे किए गए. तमाम अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से RO ARO परीक्षा कैंसल (RO ARO Cancel & Re Exam Update) करके, री-एग्जाम की मांग कर रहे हैं. आज सोशल मीडिया पर #ReExam_RO_ARO के साथ कई वीडियो सामने आए, जिनमें भारी संख्या में छात्र यूपीपीएससी प्रयागराज कार्यालय के बाहर अपना विरोध (RO ARO Prayagraj Protest) दर्ज करवाते दिखाई दे रहे हैं.
अब तक सामने आ रही अपडेट के मुताबिक, 11 फरवरी 2024 को समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी के 411 पदों के लिए हुई प्रारंभिक परीक्षा में पेपर लीक के दावों की जांच के लिए बनाई गई इंटरनल कमेटी कुछ कदम उठा रही है. यूपीपीएससी की इस समिति ने 58 जिलों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों के नोडल अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। सूचना है कि एग्जाम सेंटर्स में लगे सीसीटीवी भी खंगाले जा सकते हैं.
RO ARO को लेकर UPPSC Prayagraj के बाहर Protest
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में छात्र आज बड़ी संख्या में यूपीपीएससी के दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन करते दिखाई दे रहे हैं. RO/ARO पेपर लीक के खिलाफ ये छात्र दोबारा पेपर करवाने को लेकर उत्तर प्रदेश लोक सेवा के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं.
I stand with youth of UP.#ReExam_RO_AROpic.twitter.com/CnopahRdrN
— Shivcharan Meena (@ShivcharanMina) February 23, 2024
Large number of students are protesting outside the uppsc office in Prayagraj against Ro/Aro paper leak and demanding Re-Exam.
Justice for students, Re-exam.
Retweet Maximum.
#ReExam_RO_ARO #Paperleakkasach #Upp_paper_leakpic.twitter.com/elvICBtFpq
— Anvar Khan (@anvarkhan63) February 23, 2024
छात्रों का क्या कहना है
आरओ एआरओ के अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा के दिन दोनों पालियों में हुए पेपर से कुछ घंटों पहले ही कई लोगों के मोबाइल पर प्रश्न पत्र (Question Paper) आ चुका था. ऐसे में परीक्षा की निष्पक्षता और इसमें धांधली के आरोप लगाए जा रहे हैं.
विधायक डॉ रागिनी ने पेपर लीक को लेकर सीएम को लिखा पत्र
UPPSC की ओर से करवाई जाने वाली समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2023 में लगभग 10,69,725 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. इनमें से 64 ने परीक्षा भी दी थी. इसके लिए आयोग ने यूपी के 58 जिलों में 2387 एग्जाम सेंटर्स बनाए थे. सबसे अधिक एग्जाम सेंटर प्रयागराज में ही बनाए गए थे.