रतन टाटा ने बीमार कुत्ते के लिए ‘ब्लड डोनर’ ढूंढने हेतु लोगों से मांगी मदद
Ratan Tata Helping Ailing Dog: रतन टाटा ने एक बीमार डॉग के इलाज के लिए ब्लड डोनर की तलाश हेतु मांगी मदद, पोस्ट पर शेयर की ये तमाम अहम जानकारियां, आप भी पढ़ें!
प्रतिष्ठित उद्योगपति रतन टाटा का पशु प्रेम किसी से छिपा नहीं है। जानवरों को लेकर रतन टाटा की संवेदनशीलता के कई उदाहरण मौजूद हैं। और आज भी टाटा ग्रुप के चेयरमैन ने फिर से कुछ ऐसा ही किया है। रतन टाटा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए एक बीमार कुत्ते के इलाज को लेकर लोगों से मदद की अपील (Ratan Tata Seeks Blood Donor for Ailing Dog, Asks for Help) की है।
दरअसल एक अत्यंत संवेदनशील पोस्ट के तहत टाटा ने पशु अस्पताल में भर्ती एक कुत्ते के लिए रक्तदाता यानी ब्लड डोनर की तत्काल आवश्यकता की बात कही है। उन्होंने डॉग की गंभीर स्थिति का विवरण देते हुए, मुंबई के लोगों से ब्लड डोनर की तलाश में मदद की अपील की है।
Overview (Table of Contents)
Ratan Tata ने बीमार Dog के लिए मांगी Help
रतन टाटा ने बताया कि उनके स्मॉल एनिमल हॉस्पिटल (Small Animal Hospital) के मेडिकल स्टाफ को एक 7 महीने के कुत्ते के लिए रक्त (ब्लड) की तत्काल आवश्यकता है। यह डॉग संदिग्ध टिक फीवर और गंभीर एनीमिया से पीड़ित है। इसी को लेकर टाटा ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘मुंबई मझें आपके मदद की जरूरत है।’
इतना ही नहीं बल्कि रतन टाटा ने पीड़ित डॉग की तस्वीर शेयर करते हुए, ब्लड डोनर संबंधित पात्रता मानदंड की भी जानकारी प्रदान की भी प्रदान है। उन्होंने बताया कि अस्पताल को उस डॉग के लिए किस प्रकार के ब्लड डोनर की आवश्यकता है?
Dog donor eligibility criteria
- चिकित्सकीय तौर पर स्वस्थ
- उम्र: 1 से 8 साल के बीच
- वजन: करीब 25 किलोग्राम या उससे अधिक
- पूरी तरह से टीकाकृत और डीवार्म किए हुए
- हाल में किसी प्रकार की बीमारी से ग्रसित न रहा हो
- टिक और पिस्सू आदि से मुक्त
- कम से कम पिछले 6 महीनों में टिक फीवर की हिस्ट्री न हो
View this post on Instagram
यह पहली बार नहीं है जब रतन टाटा ने सोशल मीडिया का उपयोग कर किसी कुत्ते की मदद की हो। इससे पहले भी उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए ही एक रेस्क्यू किए गए डॉग को उसके मालिक से मिलाने में भी सराहनीय सहयोग दिया था।
ये भी पढ़ें:
- स्पेशल मैरिज एक्ट क्या है, जिसके तहत हुई सोनाक्षी सिन्हा जहीर इकबाल की शादी?
- लंच के बाद आने वाली ‘नींद’ और ‘सुस्ती’ से बचने के ये हैं तरीके!
रतन टाटा का यह कदम न केवल उनकी पशु प्रेम की भावना को दर्शाता है, बल्कि समाज में एक सकारात्मक संदेश भी भेजता है कि किस तरह हम सभी को भी अपने चारों ओर के जंतु-जीवों की मदद के लिए आगे आना चाहिए।
इस नए पोस्ट को लेकर भी तमाम लोगों ने रतन टाटा की प्रशंसा की और लिखा कि एक अरबपति का यूँ डॉग की मदद के लिए आगे आना, अन्य सभी के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगा। कई लोगों ने टाटा की प्रशंसा करते हुए उन्हें “सबसे डाउन-टू-अर्थ बिजनेसमैन” करार दिया। अन्य एक व्यक्ति ने कॉमेंट किया कि “दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक होने के बावजूद, उनका परिवार और व्यवसाय अपनी संपत्ति का 65% से अधिक दान में देता है।”