Rameshwaram Cafe Blast: बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में धमाका, कई घायल
शुक्रवार को बेंगलुरु के राजाजीनगर में स्थित फेमस ‘रामेश्वरम कैफे’ में ब्लास्ट हुआ है. इस विस्फोट (Rameshwaram Cafe Blast) के चलते कई लोगों के घायल होने की खबर है. कर्नाटक के बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड में ये रामेश्वरम कैफे है. खबर है कि घायलों में कैफे के कर्मचारी और ग्राहक शामिल हैं.
शुरुआती रिपोर्ट्स ये बताती हैं कि रामेश्वरम कैफे में धमाका 1 मार्च को दोपहर 1 बजे के करीब हुआ. फिलहाल कथित रूप से यह भी खुलासा हुआ है कि कैफे में रखे एक बैग में यह ब्लास्ट हुआ. इस कथित बैग में संदेहात्मक चीज होने का शक जताया जा रहा है. वैसे इसमें एक एंगल सिलेंडर में धमाके का भी निकलकर आया है.
घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस और प्रशासन पहुँच गए हैं और मामले की छानबीन की जा रही है. एक बार जांच होने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि विस्फोट के पीछे की असल वजह क्या थी?
Rameshwaram Cafe Blast News Live Update
मामले में न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, व्हाइटफील्ड के फायर स्टेशन का कहना है कि उन्हें फोन आया था कि रामेश्वरम कैफे में सिलेंडर में धमाका हुआ है. टीम मौके पर पहुँच चुकी है, और हालातों का विश्लेषण कर रहे हैं.
"We received a call that a cylinder blast occurred in the Rameshawaram cafe. We reached the spot and we are analysing the situation," says Fire station, Whitefield https://t.co/p8kdO448In
— ANI (@ANI) March 1, 2024
मामले से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ब्लास्ट की खबर को लेकर कई अपडेट निकलकर सामने आ रही हैं. अभी तक भले आधिकारिक रूप से कई जानकारियों की पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन कर्नाटक की राजधानी में हुए इस ब्लास्ट से 4 लोगों के घायल होने की प्राथमिक सूचना है.
Breaking:
Popular eatery joint #TheRameshwaramCafe, often frequented by celebrities, witnessed #blast.
Reportedly, 4 people were injured. "We received a call that a #LPGcylinder blast occurred in the Rameshawaram cafe. We reached the spot and we are analysing the situation,"… pic.twitter.com/JKTXcyjhVy
— Yuvraj Singh Mann (@yuvnique) March 1, 2024
कई लोगों से घटना से जुड़े वीडियो और तस्वीरें शेयर की. बताया जा रहा है कि स्थानीय प्रशासन अभी भी कैफे पर मौजूद है और मामले की जांच की जा रही है. सबसे पहले पुलिस की कोशिश होगी कि ब्लास्ट के पीछे की असली वजह सामने लाई जाए.