टंकी पर चढ़े युवा मित्र, नौकरी के लिए प्रदर्शन, सरकार से बात सुनने का अनुरोध
राजस्थान में राजीव गांधी युवा मित्रों का विरोध (Rajiv Gandhi Yuva Mitra Protest in Rajasthan) लगातार जारी है. शुक्रवार को कुछ युवा मित्रों ने पानी की टंकी पर चढ़कर अपना प्रदर्शन किया. उनकी मांग है कि राजस्थान सरकार द्वारा उनकी बातें सुनी जाएं. यह घटना जयपुरिया हॉस्पिटल के पीछे बनी पानी की टंकी की बताई जा रही है.
खबर है कि राजीव गांधी युवा मित्र नौकरी की मांग के लिए यह विरोध कर रहे हैं. इसके लिए कई युवा-युवतियां पिछले करीब 70 दिनों से जयपुर के शहीद स्मारक पर धरना भी दे रहे हैं.
Rajiv Gandhi Yuva Mitra Protest in Rajasthan
स्थानीय मीडिया के हवाले से आ रही ख़बरों के अनुसार, बताया जा रहा है कि कुछ युवा अनशन पर भी बैठे हैं.
इन युवा मित्रों द्वारा पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खुद वायरल हो रहा है. #दुखी_युवामित्र_टंकी_पर_चढ़े और
#राजस्थान_में_युवामित्र_टंकी_पर जैसे तमाम शब्दों के साथ कुछ यूजर्स ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा;
जिस युवा मित्र ने गांव-गांव ढ़ाणी-ढ़ाणी का हर व्यक्ति मुख्य धारा में जोड़ा
उसे सरकार ने आखिर में टंकी पर लाकर छोड़ा
#दुखी_युवामित्र_टंकी_पर_चढ़े : राजस्थान सरकार के खिलाफ राजीव गांधी युवा मित्रों का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। नौकरी के लिए पिछले 70 दिनों से जयपुर के शहीद स्मारक पर धरना दे रहे 12 युवा मित्र शुक्रवार को जयपुरिया हॉस्पिटल के पीछे पानी की टंकी पर चढ़ गए। फिर से नियुक्ति की मांग… pic.twitter.com/pAZJxzKjWq
— Jhalko Rajasthan (@JhalkoRajasthan) March 15, 2024
क्या है युवा मित्रों की मांग?
सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले इन राजीव गांधी युवा मित्रों की मांग फिर से नियुक्ति की है. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व वाली सरकार से इन युवाओं का कहना है कि इन्हें पुनः नियुक्तियां दी जाएं.
इनका कहना है कि बेरोजगारी के चलते सभी तनावग्रस्त हैं और उनके परिवार भी परेशान हैं. टंकी पर चढ़े युवा मित्र सरकार से आचार संहिता से पहले मांग को पूरा करने का अनुरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि तमाम युवा मित्रों ने लगातार राज्य एवं केंद्र सरकार की जनकल्याण संबंधित योजनाओं को पात्र जनता तक पहुंचाने में अहम मदद की. उनका दावा है कि उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा में भी ड्यूटी की. पर इसके बावजूद सरकार ने इन्हें अचानक निकाल कर, तत्काल प्रभाव से सर्विस से हटा दिया.
ये भी पढ़ें –