Rajat Dalal Surrender: रजत दलाल ने फरीदाबाद थाने में किया सरेंडर, मिली जमानत
यूट्यूबर रजत दलाल ने सोमवार फरीदाबाद स्थित सराय ख्वाजा थाने में पहुंचकर सरेंडर किया, जिसके बाद उसे जमानत मिल गई। मामला तेज रफ्तार गाड़ी से एक बाइक सवार को टक्कर मारने से जुड़ा हुआ है। पूरी खबर पढ़ें!
Rajat Dalal Surrender In Faridabad Police Station | दिल्ली-आगरा हाईवे पर हुए बाइक सवार को टक्कर मारने के आरोप में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रजत दलाल ने आखिरकार सोमवार को फरीदाबाद के सराय ख्वाजा थाना में आत्मसमर्पण कर दिया। इस घटना ने तब ज्यादा ध्यान आकर्षित किया जब रजत का कथित तौर पर टेस्ट ड्राइव के दौरान बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में रजत को एक को लगभग 140 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से चलाते हुए देखा जा सकता है, जिस दौरान उसने एक बाइक सवार को भी टक्कर मार दी और आगे बढ़ निकला।
इस मामल को लेकर हिंदुस्तान की एक नई रिपोर्ट में ताजा अपडेट सामने आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह दुर्घटना 25 फरवरी को हुई थी, जब रजत ने आगरा हाईवे पर तेज गति से गाड़ी चलाते हुए एक बाइक सवार को टक्कर मारी। घटना के समय रजत के साथ कार में दो अन्य लोग भी मौजूद थे, जिसमें कथित तौर पर उसका एक दोस्त, जो पीछे की सीट पर बैठा वीडियो बना रहा था, और शोरूम की एक महिला कर्मचारी, जो रजत को धीमी गति से गाड़ी चलाने की सलाह दे रही थी।
Overview (Table of Contents)
Rajat Dalal Surrender
हालांकि, रजत ने उसकी बातों को नजरअंदाज कर दिया। वीडियो में उसे यह कहते सुना जा सकता है कि “यह उसका रोज का काम है।” जब यह वीडियो 30 अगस्त को वायरल हुआ, तो तमाम मशहूर हस्तियों ने भी सोशल मीडिया पर इसके ख़िलाफ आवाज उठाई और कार्यवाई की मांग की।
UPDATE : CRIMINAL CASE REGISTERED against #RajatDalal by @FBDPolice in PS Sarai Khawaja
Thanks @DC_Faridabad for quick action in this case
Please ensure he’s punished otherwise he will never stop and eventually cause irreparable harm to someone https://t.co/Z7TfeBA3P0
— Deepika Narayan Bhardwaj (@DeepikaBhardwaj) August 30, 2024
रजत दलाल को जमानत
इसके बाद पुलिस ने भी मामले कि संज्ञान लिया और विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर रजत की तलाश शुरू कर दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस की टीम ने 31 अगस्त को फरीदाबाद के चावला कॉलोनी स्थित रजत के घर पर भी छापेमारी की, लेकिन वह वहां नहीं मिला। अंततः, सराय ख्वाजा थाना में उसने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे वहीं से जमानत पर रिहा कर दिया, लेकिन कथित रूप से अब उसके ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द करने की प्रक्रिया की चलाई जा सकती है।
I have written to @DGPHaryana requesting him to take action against #RajatDalal. He is repeatedly violating the law, and his utter disregard to huma life cannot go unchecked! pic.twitter.com/dChycEFN5z
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) August 30, 2024
इस मामले में राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने भी हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत सिंह कपूर को पत्र लिखकर रजत दलाल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी अपनी मांग को सार्वजनिक किया, जिससे इस मामले पर व्यापक रूप से चर्चा होने लगी। बताया जा रहा है कि पुलिस रजत के साथ इस घटना में शामिल अन्य व्यक्ति, कार में पीछे बैठे और वीडियो बनाने वाले की भी तलाश कर रही है।
Read More: Samay Raina Show: कौन हैं Naman Arora, कॉमेडियन या एक्टर?