प्रयागराज: Rahul Gandhi ने उठाया RO ARO पेपर लीक का मुद्दा
रविवार 18 फरवरी को राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत यूपी के प्रयागराज में रहे. इस दौरान उन्होंने सड़क पर ही छात्रों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने हाल में हुई UPPSC आरओ एआरओ परीक्षा में कथित पेपर लीक का मुद्दा (Rahul Gandhi On Paper Leak) उठाया. राहुल गांधी प्रयागराज के लक्ष्मी टॉकीज चौराहे पर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों से भी मिले.
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत प्रयागराज (पूर्व में इलाहाबाद) पहुँचे राहुल गांधी ने कटरा में लक्ष्मी टाकीज चौराहे के पास एक प्रतियोगी छात्र को पास बुलाकर बातचीत की. छात्र ने राहुल के साथ गाड़ी पर चढ़कर यह बताया कि कैसे वह हाल में पेपर लीक की समस्या से परेशान हैं. यूपीपीएससी आरओ-एआरओ से लेकर यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पर भी कथित पेपर लीक के आरोप लगाए गए.
इस दौरान छात्रों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बताया कि कैसे वह पेपर लीक के मसले पर तीन दिन से आंदोलन कर रहे हैं। इन छात्रों ने राहुल से मिलने का भी समय माँगा। छात्रों की ओर से राहुल गांधी को गुलाब के फूल भी दिए गए. इस दौरान राहुल गांधी के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी, पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
Prayagraj Rahul Gandhi – Paper Leak & Caste Census
प्रयागराज में राहुल गांधी की यात्रा स्वराजभवन से इलाहाबाद विश्वविद्यालय होते हुए कटरा पहुँची. यहाँ छात्रों की भीड़ को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने जातीय जनगणना और छात्रसंघ चुनाव बंद किए जाने का मुद्दा भी उठाया. राहुल का कहना रहा कि देश में 73 प्रतिशत आबादी ओबीसी, दलित और आदिवासी वर्ग की है, लेकिन सरकार से लेकर संस्थानों या प्राइवेट कंपनियों या कॉलेज में भी पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं है. उन्होंने कहा;
“सभी ने राम मंदिर का फंक्शन देखा होगा, उसमें एक भी दलित, आदिवासी नहीं था। मोदी, ऐश्वर्या और अमिताभ बच्चन थे.”
“आप पढ़ाई के लिए लोन मांगेंगे तो जूते मारकर भगा देंगे. पेपर लीक आपको रोकने की कोशिश है. आप जाग जाओ, खड़े हो जाओ.”
Rahul Gandhi in Prayagraj raises RO ARO UPPPRB & Paper Leak Issue
सुनिए राहुल गांधी ने इस दौरान क्या कुछ कहा 👇
जातिगत जनगणना से ही देश के युवाओं को न्याय मिल सकता है।
: @RahulGandhi जी
📍 उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/XY8mnsjUly
— Congress (@INCIndia) February 18, 2024