Protect Taylor Swift हुआ ट्रेंड, मशहूर सिंगर बनीं डीपफेक का शिकार, एआई कानून बनाने की उठी माँग
डीपफेक का शिकार बनी मशहूर पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट के समर्थन में फैंस ने की Protect Taylor Swift जैसी अनोखी पहल! जिसने सुना की तारीफ!
डीपफेक कंटेंट दुनिया के लिए एक नई चुनौती बनते जा रहे हैं। कई भारतीय मशहूर हस्तियाँ इसकी शिकार बन चुकी हैं। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, रश्मिका मंदाना, सारा तेंदुलकर जैसे कई नाम शामिल हैं। इसकी हालिया शिकार मशहूर पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट बनीं, जिसके बाद उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर प्रोटेक्ट टेलर स्विफ्ट (Protect Taylor Swift) कैंपेन भी शुरू किया।
हुआ ये कि पॉप स्टार टेलर स्विफ्ट की एक डीपफेक तकनीक से एडिट की हुई आपत्तिजनक फेक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। इस फर्जी तस्वीर को देख टेलर स्विफ्ट के फैंस काफी क्रोधित हुए। कई लोगों ने इस डीपफेक प्रथा को नया ‘भयावह’ करार दिया।
Overview (Table of Contents)
Protect Taylor Swift
संभावित रूप से एआई टूल्स की मदद से एडिट कर बनाई गई इस फर्जी आपत्तिजनक तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसको लेकर एक अमेरिकी सांसद ने सोशल मीडिया कंपनियों से इस डीपफेक तस्वीर को हटाने की अपील की। साथ ही उन्होंने इस गायिका की इस फर्जी फोटो को शेयर करने वालों पर उचित करवाई किए जाने की भी माँग की।
इन सब के बीच एक तारीफ टेलर स्विफ्ट के उन प्रशंसकों की होनी चाहिए, जिन्होंने सोशल मीडिया पर इस नकली फोटो को पीछे छोड़ने के लिए गायिका के म्यूजिक कॉन्सर्ट्स और इंटरव्यूज़ की क्लिप्स पोस्ट करना शुरू कर दीं। और देखते ही देखते मानों सोशल मीडिया पर टेलर स्विफ्ट के म्यूजिक वीडियो क्लिप्स की बाढ़ सी आ गई। शायद यही Protect Taylor Swift कैंपेन का हिस्सा रहा।
Deepfake पर बने कानून
भले सोशल मीडिया व ऑनलाइन टेलर स्विफ्ट की वो डीपफेक को हटाने की कोशिशें तेज हो गई हों। लेकिन इसने अमेरिका के लोगों के सामने भी एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। अमेरिका में एआई टूल्स जैसे डीपफेक को लेकर नई बहस छिड़ गई है।
ये भी पढ़ें: #RIPTemperedGlass क्यों हो रहा ट्रेंड? सोशल मीडिया पर मीम की बारिश
अधिकांश लोग इसे पूरी तरह से बैन करने की माँग कर रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि ऐसे आपत्तिजनक डीपफेक कंटेंट शेयर करने वालों के ख़िलाफ भी सख्त करवाई के नियम बनाए जाने की भी माँग ने जोर पकड़ लिया है। भारत में भी ऐसी ही माँग हो रही है। डीपफेक के मुद्दे पर देश की कई मशहूर हस्तियों ने भी गंभीरता दिखाते हुए, इस पर अंकुश लगाने वाले नियमों को पेश करने की वकालत करी है।