प्राण प्रतिष्ठा: उत्तर प्रदेश में ’22 जनवरी’ को मीट और मछली की बिक्री पर रोक
Pran Pratishtha Uttar Pradesh Meat Ban & Govt Declares Half-Day: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में 22 जनवरी को मीट और मछली की बिक्री पर रोक लगा दी है। इससे पहले सरकार ने शराब की बिक्री पर रोक लगाई थी। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन को देखते हुए सरकार ने ये अहम फैसला लिया है।
इस फैसले के साथ ही उत्तर प्रदेश उन चुनिंदा राज्यों में शामिल हो गया है, जिन्होंने प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन को देखते माँस की बिक्री आदि पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है। इसके पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार समेत अन्य तमाम राज्य 22 जनवरी को ‘ड्राई डे’ घोषित कर रखा है।
Meat Ban Amid Pran Pratishtha Event
इसके अलावा समारोह के दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश भर में सभी सरकारी प्रतिष्ठानों को भी बंद रखने का फैसला किया है। इसको लेकर पहले ही आदेश जारी किए जा चुके हैं। भाजपा शासित अन्य 5 राज्यों में भी आयोध्या समारोह के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जा चुके हैं।
Half Day For Central Govt Employees
पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में लोगों से ये अपील की है कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर दिवाली जैसा उत्सव मनाएं। सरकारी इस अवसर पर केंद्र सरकार ने भी 22 जनवरी को अपने कर्मचारियों को हॉफ डे छुट्टी देने का ऐलान किया है। इससे पहले राज्य ने भी 22 जनवरी को सभी सरकारी प्रतिष्ठान बंद रहने का ऐलान किया था।
आयोजित होगा भव्य कार्यक्रम
रामलला का प्राण प्रतिष्ठा के इस भव्य आयोजन में देश-दुनिया के हजारों अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। इस लिस्ट में देश के दिग्गज खिलाड़ियों समेत नामी कारोबारी, सेलेब्रिटी व अन्य तमाम हस्तियाँ शामिल हैं। गौरतलब है कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन व्यापक रूप से किया जा रहा है। यह कार्यक्रम पूरे 7 दिन तक चलेगा। अयोध्या रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे।
प्राण प्रतिष्ठा: पूरा कार्यक्रम
- 16 जनवरी – प्रायश्चित्त और कर्मकूटि पूजन
- 17 जनवरी – प्रभु श्री राम की प्रतिमा का मंदिर परिसर में प्रवेश
- 18 जनवरी – रामलला की प्रतिमा का गर्भगृह में प्रवेश
- 19 जनवरी – औषधिवास घृताधिवास, धान्यधिवास कार्यक्रम
- 20 जनवरी – शर्कराधिवास, फलाधिवास विधि
- 21 जनवरी – सैय्याधिवास विधि और प्रतिमा का स्नान
- 22 जनवरी – मुख्य कार्यक्रम