आरबीआई की पाबंदियों के बाद पेटीएम अपने ही पेमेंट्स बैंक से तोड़ रहा नाता? दूसरे बैंकों का रुख
पेटीएम अपने ही पेमेंट्स बैंक से नाता तोड़ने जा रहा है। आरबीआई के कड़े रुख को देखते हुए नोएडा स्थित स्टार्टअप दूसरें बैंकों के साथ साझेदारी पर जोर देगा।
नोएडा स्थित पेटीएम घर बैठे एक ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलने की सर्विस देने वाले अपने ही डिजिटल बैंक ‘पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड’ (PPBL) से रिश्ता तोड़ने जा रहा है। कंपनी ने गुरुवार को इसकी घोषणा (paytm terminates business with payments bank) की। ये RBI की लगाई पाबंदियों का असर है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक में करीब 33 करोड़ वॉलेट अकाउंट और 3 करोड़ बैंक अकाउंट हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कई पाबंदियाँ लगा दी थीं। इसके बाद पेटीएम ने आज कहा है कि ये अपने ही पेटीएम पेमेंट्स बैंक के साथ बिजनेस करना बंद कर देगी। आपका सवाल होगा बिना बैंक के पेटीएम कैसे वो सारी सर्विस देगा? जवाब है, ‘दूसरे बैंकों के साथ की जा सकने वाली साझेदारी। पेटीएम ने कहा है साझेदारी वाले प्लान में तेजी लाने का काम किया जाएगा।
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग दायर की। इसमें कहा गया कि पेटीएम पेमेंट गेटवे बिजनेस अपने मौजूदा व्यापारियों को पेमेंट सॉल्यूशन देना जारी रखेगा। ऑफलाइन मर्चेंट भुगतान नेटवर्क पेशकश भी जारी रहने की बात कही गई। इसमें Paytm QR, Paytm Soundbox, Paytm Card Machine आती हैं। कंपनी के हिसाब से ये चलती रहेंगी। कंपनी नए ऑफलाइन व्यापारियों को जोड़ना भी जारी रखेगी।
Overview (Table of Contents)
Paytm ka share gira
आरबीआई के सख्त रवैए के चलते पहले ही पेटीएम मुसीबत से घिरी थी। इसका असर शेयर बाजार में भी दिखना ही था और ऐसा ही हुआ। गुरुवार को शेयर बाजार खुलने के कुछ ही मिनटों के भीतर पेटीएम के शेयर करीब 20 प्रतिशत तक गिर गए। पेटीएम अपनी मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के नाम से शेयर बाजार में लिस्टेड है। 1 फरवरी को सुबह 12 बजे तक इसके एक शेयर की कीमत 609 रुपए हो गई।
Paytm terminates Payments Bank?
वन97 कम्युनिकेशंस ‘पेमेंट पेमेंट्स बैंक में भी 49% की मालिक है। आपको पता है बाकी इक्विटी का मालिक कौन है? खुद टीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा। आरबीआई ने 2017 में पेटीएम पेमेंट्स बैंक की मंजूरी दी थी।
RBI: क्या 29 फरवरी के बाद Paytm बंद हो जाएगा? ग्राहकों पर होगा ये असर
Paytm Bank par RBI ke restrictions ka asar
बुधवार को ही केंद्रीय बैंक ने पेटीएम पर कुछ पाबंदियाँ लगाई थीं, जैसे :-
- 29 फरवरी 2024 के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक नए यूजर्स को अपने साथ नहीं जोड़ सकेगा।
- इस तिथि के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक को किसी भी ग्राहक से कोई नया डिपॉजिट/जमा स्वीकार कर सकने की अनुमति नहीं होगी।
- मौजूदा ग्राहक भी सिर्फ फरवरी के आखिर तक ही अपने पेटीएम पेमेंट्स बैंक में धनराशि जोड़ सकेंगे।
- वॉलेट के जरिये होने वाले लेनदेन समेत, डेबिट और क्रेडिट लेनदेन की अनुमति भी नहीं होगी।
- ग्राहक पहले से अकाउंट पर मौजूद धनराशि को बिना किसी प्रतिबंध के निकाल सकेंगे।
- 29 फरवरी के बाद किसी भी ग्राहक अकाउंट में ब्याज, कैशबैक या रिफंड के अलावा प्रीपेड, वॉलेट, फास्टैग, एनसीएमसी कार्ड आदि में किसी भी जमा या क्रेडिट लेनदेन या टॉप अप की अनुमति नहीं दी जाएगी।