Paytm का Payments Bank के साथ ‘इंटर-कंपनी एग्रीमेंट’ खत्म
Paytm की पैरेंट कंपनी One97 Communications ने एक घोषणा की है. कंपनी ने प्रतिबंधो का सामना कर रहे अपने पेटीएम पेमेंट्स बैंक से दूरी बनाते हुए ‘इंटर-कंपनी एग्रीमेंट’ को खत्म (Paytm Ends Agreements With Payments Bank) कर दिया है. पेटीएम की स्थापना करने वाले विजय शेखर शर्मा ने भी शुक्रवार को इसकी जानकारी दी.
विजय ने बताया कि पेटीएम और पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) के तमाम शेयरहोल्डर्स ने ‘इंटर-कंपनी एग्रीमेंट’ को समाप्त करने पर सहमति जातीय है. कंपनी द्वारा स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग संबंधित आधिकारिक दस्तावेज भी सर्वजानिक किया गया है. इसमें साफ किया गया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डाइरेक्टर्स ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के साथ सभी ‘इंटर-कंपनी एग्रीमेंट’ को रद्द करने से जुड़े प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है.
Paytm and all PPBL shareholders have agreed to discontinue various inter company agreements with PPBL.
See the stock exchange filing for details:https://t.co/QklKOu44Ag
— Vijay Shekhar Sharma (@vijayshekhar) March 1, 2024
Paytm Ends Agreements With Payments Bank
कंपनी के अनुसार Paym के बोर्ड ने 1 मार्च को समझौतों को समाप्त करने और शेयर होल्डर एग्रीमेंट (SHA) में संशोधन को मंजूरी दे दी. Paytm पहले से ही ये संकेत दे चुका है कि PPBL के भविष्य के व्यवसाय का नेतृत्व एक पुनर्गठित कंपनी बोर्ड द्वारा किया जाएगा, जिसका नेतृत्व सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवासन श्रीधर, सेवानिवृत्त आईएएस देबेंद्रनाथ सारंगी, बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व कार्यकारी निदेशक श्री अशोक कुमार गर्ग और सेवानिवृत्त आईएएस रजनी शेखरी सिब्बल के हाथों में होगा.
☛ ये पढ़ें – LPG सिलेंडर हुए महंगे, कीमत 1 मार्च से लागू
हाल में Yes Bank ने भी कथित रूप से Paytm Payments Bank द्वारा अधिग्रहित व्यापारियों का अधिग्रहण करने के विकल्प की पेशकश की थी.