RBI: क्या 29 फरवरी के बाद Paytm बंद हो जाएगा? ग्राहकों पर होगा ये असर
Paytm Payments Bank 29 फरवरी 2024 के बाद काम करना बंद कर देगा क्या? ये सवाल बहुतों के मन में है, RBI के प्रतिबंध में ही छिपे हैं जवाब।
डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) द्वारा कथित रूप से निरंतर कंप्लायंस नियमों की अनदेखी के चलते भारतीय रिजर्व बैंक या आरबीआई की ओर से लगाये गए प्रतिबंध देशभर में चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। इन सब के बीच लोगों के मन में एक सवाल काफी चल रहा है कि “क्या पेटीएम बैंक 29 फरवरी 2024 के बाद से काम करना बंद (RBI vs Paytm Bank To Stop Working) हो जाएगा?” तो जवाब है “नहीं!”
RBI द्वारा Paytm को लेकर लगाए गए प्रतिबंधों पर कुछ विषयों पर रौशनी डालना बेहद जरूरी है,
Overview (Table of Contents)
Paytm Bank to stop working amid RBI restrictions
- RBI के प्रतिबंध Paytm पर नए जमा और क्रेडिट लेनदेन को प्रभावित करेंगे।
- नए यूजर्स को पेटीएम पर अकाउंट बनाने की अनुमति नहीं होगी।
- यूजर्स के पेटीएम वॉलेट भी प्रभावित हो सकते हैं।
अब एक और सवाल, भला आरबीआई के पेटीएम पर लगाये इन प्रतिबंधों का मौजूदा उपयोगकर्ताओं पर क्या असर पड़ेगा? आइये बिंदुवार रूप से देखें;
▪️29 फरवरी 2024 के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक नए यूजर्स को अपने साथ नहीं जोड़ सकेगा।
▪️नए यूजर्स पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर सेविंग अकाउंट नहीं खोल पाएंगे।
▪️उपयोगकर्ता नहीं हैं, तो उल्लिखित तिथि के बाद, आप प्लेटफ़ॉर्म पर बचत खाता नहीं खोल पाएंगे।
▪️तय तिथि – 29 फरवरी के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक को किसी भी ग्राहक से कोई नया डिपॉजिट/जमा स्वीकार कर सकने की अनुमति नहीं होगी।
▪️मौजूदा ग्राहक भी सिर्फ फरवरी के आखिर तक ही अपने पेटीएम पेमेंट्स बैंक में धनराशि जोड़ सकेंगे।
▪️रिजर्व बैंक ने मुताबिक वॉलेट के जरिये होने वाले लेनदेन समेत, डेबिट और क्रेडिट लेनदेन की अनुमति भी नहीं होगी।
▪️ पर इतना जरूर है कि ग्राहक पहले से अकाउंट आदि पर मौजूद बैलेंस/राशि को बिना किसी प्रतिबंध के इस्तेमाल/निकाल कर सकते हैं।
▪️29 फरवरी, 2024 के बाद किसी भी ग्राहक अकाउंट में ब्याज, कैशबैक या रिफंड के अलावा प्रीपेड, वॉलेट, फास्टैग, एनसीएमसी कार्ड आदि में किसी भी जमा या क्रेडिट लेनदेन या टॉप अप की अनुमति नहीं दी जाएगी।
Paytm Bank band ho rha h?
‘नहीं’….पहली दफे भले नियमों के बारे में सुनकर यही लगता है कि शायद प्रतिबंध के चलते सभी यूजर्स के वॉलेट प्रभावित होंगे। लेकिन ऐसा कहा जाता है कि सिर्फ पेटीएम पेमेंट्स बैंक में सेविंग Account रखने वालों पर प्रभाव पड़ेगा। वैसे अभी इसको लेकर कुछ स्पष्ट रूप से कहना जल्दबाजी होगी।
वैसे भारतीय रिजर्व बैंक की मानें तो 29 फरवरी के बाद बैंक को कोई अन्य सेवाएं जैसे फंड ट्रांसफर, बिल भुगतान या यूपीआई के लिए भी इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा।
खबर है कि RBI पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड और पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड के सभी नोडल अकाउंट्स को भी बंद कर सकती है।
नोडल अकाउंट का इस्तेमाल कंपनियाँ अपने ग्राहकों और विक्रेताओं का पैसा रखने के लिए करती हैं।
पेटीएम पेमेंट्स बैंक (पीपीबीएल) नामक इस डिजिटल बैंकिंग सर्विस को Paytm ने साल 2017 में शुरू किया था।
क्यों लगे प्रतिबंध
सीधे सरल शब्दों में समझने की कोशिश करें तो खबरों में पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर प्रतिबंध का कारण ऑडिट रिपोर्ट को बताया जा रहा है। कथित रूप से इन रिपोर्ट्स के माध्यम से ही नियमों का अनुपालन सुनिश्चित न किये जाने जैसी चीजों का खुलासा हुआ।