नोएडा मॉल केस: यूपी में ‘मेरा रेट पूछा गया’ कहने वाली युवती बयान से मुकरी?
नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल के निकट से वायरल हुए एक लड़की के वीडियो और ‘रेट पूछे जाने के आरोपों’ को लेकर अब एक नई कथित बात सामने आ रही है।
Noida Girl Video From Galleria Mall Retract Statement? | हाल में ही नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल के निकट एक लड़की का वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें वह पुलिस चौकी के सामने रोते हुए दिखाई दे रही थी। इस वीडियो में लड़की ने गार्डन गैलेरिया मॉल में एक युवक पर छेड़छाड़ और रेट पूछने का आरोप लगाया था। लेकिन अब कथित रूप से लड़की का नया वीडियो सोशल मीडिया पर आने की बात कही जा रही है, जिसमें वह अपने बयान पर बड़ा खुलासा कर रही है।
Noida Girl Video Viral Video: नया मोड़
सोशल मीडिया पर रोते हुए एक लड़की का वीडियो जब तेजी से वायरल हुआ तो इसे समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी शेयर किया था। इसके बाद मामले पर व्यापक रूप से सभी का ध्यान आकर्षित हुआ। लेकिन अब इस मामले में एक नया कथित वीडियो सामने आया है, जिसमें लड़की ने अपने पहले वीडियो में कही बातों से मुकरती नजर आ रही है और मामले में समझौते की बात सामने आई है।
ये है नोयडा की एक बहू की पुकार। उप्र में बहन, बेटी, बहू कोई भी सुरक्षित नहीं है क्योंकि थाने, शासन-प्रशासन द्वारा दिये गये ‘आर्थिक लक्ष्यों’ की पूर्ति में लगे हैं।
प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के लिए, इससे शर्मनाक बात और क्या हो सकती है कि प्रदेश की एक नारी सिसकी भरभर कर अपने… pic.twitter.com/lbfiy0fq1K
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 6, 2024
नया वीडियो और लड़की का बयान
वायरल हो रहे नए वीडियो में एक लड़की को बैठे देखा जा सकता है, जिसमें वह बता रही है कि उसका नाम मंजू है। मंजू ने बताया कि 4 तारीख को वह अपने पति और देवर के साथ गार्डन गैलेरिया मॉल गई थी। वहां एक ग्रुप के साथ उनकी कहासुनी हो गई थी, जो बाद में पुलिस चौकी तक पहुंच गई। मंजू ने कहा कि दोनों पक्षों ने पुलिस चौकी पर आपसी सहमति से समझौता कर लिया। उन्होंने यह भी बताया कि पहले वाला वीडियो उसने किसी के उकसाने पर पोस्ट किया था, और अब वह पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट है।
लड़के हैं लड़कों से गलती हो जाती है यही कहा करते थे समाजवादी पार्टी के मुखिया और शर्म आनी चाहिए अखिलेश यादव को जो फर्जी खबर ट्वीट कर रहे हैं pic.twitter.com/dAM7ftBXLF
— कल्पना श्रीवास्तव 🇮🇳 (@Lawyer_Kalpana) August 6, 2024
नोट: नॉर्थ लाइव न्यूज़ इनमें से किसी भी वीडियो या उसमें नजर आ रहे किसी भी व्यक्ति की पहचान की पुष्टि नहीं करता है। इस खबर का आधार प्रतिष्ठित न्यूज़ एजेंसियों द्वारा इस मामले के संबंध में पहले ही प्रकाशित की जा चुकी रिपोर्ट्स हैं।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
लड़की के नए वीडियो पर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कई यूजर्स ने यह संदेह जताया है कि लड़की पर किसी प्रकार का दबाव डाला गया है। तो वहीं कई लोग किसी भी मामले में दोनों पूरी बात जानने और दोनों पक्षों को सुने जाने की बात भी कहते नजर आ रहे हैं।
वैसे मूल विवाद की शुरुआत उस समय हुई जब एक लड़की ने आरोप लगाया कि एक युवक ने उसे गार्डन गैलेरिया मॉल में रेट पूछने के साथ-साथ धमकी दी थी। वीडियो में लड़की ने सीएम योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई थी। इस मामले में ‘आजतक’ की रिपोर्ट के अनुसार नोएडा पुलिस की ओर से दोनों पक्षों से दो-दो लोगों को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच जारी है।
इस घटनाक्रम ने कई सवाल खड़े किए हैं और सोशल मीडिया पर इस पर तीखी बहस छिड़ गई है। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है और स्थिति कितनी साफ होती है।
ALSO READ: Vinesh Phogat Disqualified – विनेश पेरिस ओलिंपिक से बाहर; ओवरवेट वजह