NEET UG री-एग्जाम रिजल्ट: घटी टॉपर्स की संख्या, किसी को नहीं मिले 720 अंक
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 1563 कैंडिडेट्स के लिए आयोजित की गई नीट यूजी परीक्षा (RE-NEET UG 2024) का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए छात्र अपने परिणामों (NEET UG Re-Exam Result 2024 Declared) को आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET/ पर जाकर चेक कर सकते हैं।
RE-NEET UG 2024 Result: अहम तथ्य
फाइनल आंसर-की: नीट यूजी रि-एग्जाम की Final Answer-Key 30 जून को दोपहर 1:30 बजे जारी की गई थी। यह आंसर-की छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जो परीक्षा में उनके प्रदर्शन की सही जानकारी देती है।
Direct Link (Check here!): NEET-UG 2024 Re-Exam Answer Key
ग्रेस मार्क्स का विवाद और रि-एग्जाम: प्रारंभ में एनटीए ने नीट यूजी परीक्षा में 1563 कैंडिडेट्स को ग्रेस मार्क्स दिए थे। हालांकि, इस निर्णय पर विवाद होने के बाद एनटीए ने इन ग्रेस मार्क्स को रद्द करके दोबारा परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया।
दुबारा परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र: दोबारा हुई नीट यूजी परीक्षा में 1563 में से 813 स्टूडेंट्स ने भाग लिया। यह परीक्षा उन्हीं 6 केंद्रों पर आयोजित की गई जहां पहले ग्रेस मार्क्स दिए गए थे।
टॉपर्स की संख्या घटी: दोबारा परीक्षा देने वाले 813 उम्मीदवारों में से किसी ने भी 20/720 अंक नहीं प्राप्त किए। इसके साथ ही, टॉपर्स की संख्या 67 से घटकर 61 हो गई है।
किसी को 720 अंक नहीं: इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में एनटीए के सूत्रों के हवाले से यह सामने आया है कि रि-एग्जाम देने वाले 813 उम्मीदवारों में से किसी ने भी 720 से में से 720 का परफेक्ट स्कोर नहीं किया है। जबकि पहले 720 अंक हासिल करने वाले 6 में से 5 कैंडिडेट्स ने फिर से परीक्षा दी थी, लेकिन इस बार उन्होंने 680 से ऊपर अंक प्राप्त किए हैं।
परीक्षा में शामिल होने वाले राज्यों का विवरण: चंडीगढ़ के दो उम्मीदवारों में से कोई भी परीक्षा में शामिल नहीं हुआ। छत्तीसगढ़ से 602 में से 291, गुजरात से 1, हरियाणा से 494 में से 287 और मेघालय के तुरा से 234 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे।
NEET UG 2024 RE-EXAM रिजल्ट कैसे चेक करें?
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: exams.nta.ac.in/NEET/
- रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें: ‘NEET UG 2024 RE-EXAM RESULT’ लिंक पर क्लिक करें।
- अपना विवरण भरें: आवश्यक विवरण जैसे कि रोल नंबर और जन्मतिथि भरें।
- रिजल्ट डाउनलोड करें: अपना रिजल्ट चेक करें और इसे डाउनलोड कर लें।
NEET UG 2024 Result
नीट यूजी 2024 के रि-एग्जाम के परिणाम छात्रों के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण हैं, और यह तय करेगा कि वे मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए पात्र हैं या नहीं। बता दें, NEET UG 2024 की परीक्षा के परिणाम और पेपर लीक की जांच वर्तमान में सीबीआई कर रही है। जांच की अंतिम रिपोर्ट और इसके आधार पर ही कोई अंतिम फैसला लिया जाएगा।
फिलहाल NEET की काउंसलिंग पर कोर्ट ने रोक नहीं लगाई गई है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) द्वारा केंद्रीय विश्वविद्यालयों और अन्य संस्थानों की अखिल भारतीय कोटा सीटों के लिए नीट 2024 काउंसलिंग की प्रक्रिया 6 जुलाई से शुरू हो जाएगी।