NEET Result विवाद: प्रियंका गांधी, NV Sir और Physicswallah के अलख पांडे ने भी उठाई आवाज
नीट-यूजी रिजल्ट में धांधली के दावों को लेकर उठा विवाद और गहराता जा रहा है। रिजल्ट आने के बाद देश भर में कई बच्चों द्वारा सुसाइड करने की खबरें भी सामने आई हैं। और NEET Result Controversy को लेकर मोशन एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक और सीईओ, नितिन विजय (NV Sir) से लेकर, Physicswallah के संस्थापक अलख पांडे (Alakh Pandey) भी लगातार सवाल उठा रहे हैं।
इसी क्रम में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा– स्नातक (NEET – UG) रिजल्ट में धांधली के आरोपों के बीच कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने भी मोदी सरकार को घेरते हुए, इस मामले की जांच की मांग उठाई है।
PhysicsWallah Alakh Pandey On NEET Result Controversy
NEET Result में गड़बड़ी के दावों को लेकर फिजिक्सवाला (Physicswallah) के संस्थापक अलख पांडेय ने एक वीडियो जारी करते हुए दावा किया कि वह NEET 2024 को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को सबसे बड़ा राज सबूत के साथ पेश कर रहे हैं।
असल में अलख पांडे में वीडियो में एक ओएमआर सीट (OMR Sheet) शेयर की और कहा कि इसमें कैलकुलेशन किए जाए तो 368 नंबर आएंगे और इसी पर NTA ने रिजल्ट में 453 नंबर दिए हैं। ऐसे में अलख पांडे का दावा रहा कि इसमें कुल 85 नंबरों का अंतर मिला। अलख के अनुसार, अगर NTA की मानें तो यह ग्रेस मार्क हो सकता है तो ऐसे में उन्होंने सवाल उठाया कि भला ये ग्रेस मार्क किस आधार पर और कैसे दिए गए?
Sharing the truth for everyone to decide. #NEETResults #NEET #RemoveNormalization pic.twitter.com/3svYMj66dH
— Alakh Pandey (PhysicsWallah) (@PhysicswallahAP) June 6, 2024
NEET रिजल्ट विवाद पर प्रियंका गांधी का बयान
NEET रिजल्ट में धांधली के दावों को लेकर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी का कहना रहा कि ‘पहले NEET परीक्षा का पेपर लीक हुआ और अब छात्रों का आरोप है कि इसके रिजल्ट में भी स्कैम हुआ है। एक ही सेंटर के 6 छात्रों को 720 में से 720 अंक मिलने पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं और कई तरह की अनियमितताओं की बातें सामने आ रही हैं। दूसरी ओर, रिजल्ट आने के बाद देश भर में कई बच्चों के आत्महत्या करने की खबरें हैं। यह बहुत दुखद और झकझोरने वाला है। सरकार लाखों छात्रों की आवाज को अनसुना क्यों कर रही है? छात्र-छात्राओं को NEET परीक्षा के परिणाम में धांधली से जुड़े वाजिब सवालों के जवाब चाहिए। क्या सरकार की जिम्मेदारी नहीं बनती कि वो जांच कराकर इन वाजिब शिकायतों का निस्तारण करे?’
प्रियंका गांधी के साथ ही साथ कांग्रेस के एक और दिग्गज नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी NEET विवाद को लेकर NTA और मोदी सरकार से कई सवाल पूछे हैं। उनका कहना रहा कि 24 लाख छात्र-छात्राओं और उनके माता-पिता की आशंकाओं को लेकर न एनटीए और न ही सरकार द्वारा कोई संतोषजनक जवाब दिए जा रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि क्या नीट के एग्जाम का रिजल्ट सही है, क्या एनटीए से भारी गलती हुई है….इस पर मोदी सरकार के पास कोई जवाब है? सुरजेवाला ने भी तमाम लोगों की तरह यह प्रश्न किया कि आखिर इस बार NEET UG 2024 रिजल्ट में 67 बच्चों ने 720 में से 720 अंक हासिल करते हुए, एक साथ कैसे टॉप किया?
असल में बीतें कुछ सालों के आंकड़े देखें तो साल 2019 की NEET UG परीक्षा 2019 में 1 टॉपर था। वहीं साल 2020 में भी देश भर में 1 छात्र ने ही टॉप किया था। इसके बाद साल 2021 में 3 टॉपर्स, साल 2022 में 1 टॉपर और 2023 में 2 टॉपर्स थे। लेकिन अचानक साल 2024 में यह संख्या 67 कैसे हो गई, वह भी तब जब नीट पेपर में निगेटिव मार्किंग भी होती है। इसके साथ ही कुछ छात्रों के 720 में से 718 और 719 नंबर पाने को लेकर भी सवाल पूछे जा रहे हैं, क्योंकि वर्तमान मार्किंग पैटर्न के आधार पर यह अंक हासिल करना लगभग असंभव है।
NEET रिजल्ट विवाद पर NTA ने क्या कहा?
बता दें , NTA के मुताबिक। NEET (UG) – 2024 का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा 5 मई 2024 को देश और दुनिया भर के 571 शहरों (विदेश के 14 शहरों सहित) के 4750 केंद्रों पर किया गया था। इस परीक्षा में करीब 24 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। एनटीए के अनुसार, हाल के दिनों में तमाम अभ्यर्थियों द्वारा NEET परीक्षा को लेकर उठाए गए विभिन्न सवालों को ध्यान में रखते हुए वह स्पष्टीकरण जारी कर रहा है।
एनटीए के अनुसार, नीट कटऑफ स्कोर हर साल उम्मीदवारों के पूर्ण परफॉरमेंस के आधार पर तय किया जाता है। कटऑफ में बढ़ोतरी परीक्षा में बढ़ती प्रतिस्पर्धा और इस साल उम्मीदवारों द्वारा किए गए उच्च प्रदर्शन मानक को दर्शाता है। योग्य उम्मीदवारों के कट-ऑफ और औसत मार्क हर साल अलग-अलग होते हैं।
इस बीच NTA की ओर से ग्रेस मार्क का भी जिक्र किया गया। एनटीए का कहना है कि कुछ सेंटर पर गलत पेपर बांटने के चलते छात्रों के 45 मिनट नष्ट हो गए और इसी कारण उन्हें नार्मलाइजेशन के आधार पर ग्रेस मार्क दिए गए।
लेकिन इसके बाद से ही यह सवाल उठने लगा कि NEET में ग्रेस मार्क हासिल कर सकने का जिक्र किन नियमों में है और क्या पहले से ही NTA या सरकार ने ऐसे कोई निर्देश दिए थे?
NEET (UG) – 2024 was conducted by the National Testing Agency (NTA) on 5th May at 4750 Centres in 571 cities (including 14 cities abroad) for more than 24 lakh candidates. In light of recent queries raised by the candidates, it has been felt necessary to issue the clarifications:… pic.twitter.com/8aZ3rcl2DI
— ANI (@ANI) June 6, 2024
NV Sir On NEET Result Controversy
NTA द्वारा स्पष्टीकरण जारी किए जाने के बाद लोकप्रिय शिक्षक एनवी सर ने भी एक वीडियो जारी करते हुए, एनटीए को टैग किया और पहले सबूत के तौर पर कुछ बातें कहीं है, आप भी देखिए:
Here is proof No. 1 @NTA_Exams #NEETResult #NEET #NEET_परीक्षा_परिणाम #NTAJawabDo
— Nitin Vijay (NV Sir) (@NVSirOfficial) June 7, 2024