NEET 2024 Re-Exam: 1563 छात्रों को मिले ग्रेस मार्क्स रद्द, अब दो ऑप्शन
NEET UG 2024 Update | देश की प्रतिष्ठित मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET में करीब 1,563 छात्रों को दिए गए ‘ग्रेस मार्क्स’ को कैंसिल (NTA Cancel NEET 2024 Grace Marks) किया जाएगा। यह जानकारी खुद केंद्र सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में 13 जून को दी गई। NEET UG 2024 रिजल्ट के तहत जिन 1,563 उम्मीदवारों को NTA की ओर से ग्रेस मार्क्स प्रदान किए गए थे, उनके स्कोरकार्ड को रद्द किया जाएगा।
आज गुरुवार को सर्वोच्च अदालत में मामले की सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने सुनवाई कर रही पीठ को यह जानकारी दी। इतना ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा– स्नातक (NEET UG 2024) रिजल्ट के तहत ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1,563 छात्रों को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 2 विकल्प प्रदान कर रही है।
NTA Cancel Grace Marks For NEET, Provides 2 Options
सुप्रीम कोर्ट में दी गई जानकारी के अनुसार, NTA अब NEET 2024 के तहत इन 1,563 अभ्यर्थियों को 2 ऑप्शन दे रही है। पहले विकल्प के तहत ये छात्र चाहें तो दोबारा NEET की परीक्षा दे सकते हैं। वहीं दूसरा विकल्प भी दिया जा रहा है, जिसके तहत ये उम्मीदवार बिना ग्रेस मार्क्स के साथ NEET UG 2024 काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं।
NEET 2024 Re-Exam Date & Details
असल में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने साफ किया कि सिर्फ 6 एग्जाम सेंटर्स में उपस्थित रहे 1,563 छात्रों को ही पुनः नीट परीक्षा (Re NEET Exam) देने का मौक़ा दिया जा रहा है। ये अभ्यर्थी फिर से नीट की परीक्षा दे सकते हैं।
इन 1,563 प्रभावित छात्रों के लिए NEET 2024 के Re Exam की तारीख 23 जून तय की गई है। NTA की ओर से अदालत में पेश हुए वकील ने बताया कि री-एग्जाम को लेकर अधिसूचना 13 जून को ही जारी कर दी जाएगी।
इसके साथ ही NTA की ओर से यह भी साफ कर दिया गया कि 23 जून को होने जा रहे नीट री एग्जाम का रिजल्ट इसी माह यानी जून 2024 में ही जारी कर दिया जाएगा। असल में NTA जून में ही रिजल्ट जारी कर देगा ताकि जुलाई में शुरू होने जा रही नीट यूजी की काउंसलिंग प्रभावित न हो और एक साथ कार्यवाई जा सके।
- NEET UG 2024 Re-Exam Notification: 13 June, 2024
- NEET UG 2024 Re-Exam Date: 23 June, 2024
- NEET UG 2024 Re-Exam Result: June, 2024
- NEET UG 2024 Counselling Date: July, 2024
आपको बता दें, ग्रेस मार्क्स पाने 1,563 अभ्यर्थियों में से जो भी छात्र री-एग्जाम नहीं देंगे, उनका रिजल्ट ग्रेस मार्क्स के बिना पुराने स्कोरकार्ड के आधार पर ही माना जाएगा और उसी के साथ वह काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं।
काउंसलिंग पर रोक नहीं
वैसे तो सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को भी NEET पेपर लीक संबंधित एक याचिका की सुनवाई के दौरान काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया और आज भी अदालत अपने इसी रूख पर कायम रही। सुप्रीम कोर्ट NEET के इस मामले पर अगली सुनवाई की तारीख 8 जुलाई तय की है। हालांकि शीर्ष अदालत ने साफ किया कि अगर कोर्ट के फैसले में परीक्षा रद्द होने की बात शामिल होगी तो काउंसलिंग भी अपने आप रद्द हो जाएगी, ऐसे में छात्रों को चिंतित होने की जरूरत नहीं है।
आज (गुरुवार) को सुप्रीम कोर्ट में NEET से जुड़ी तीन याचिकाओं पर सुनवाई हुई, इनमें ग्रेस मार्क्स देने में अनियमितता बरते जाने, नीट यूजी परीक्षा दोबारा आयोजित करवाए जाने और नीट रिजल्ट को चुनौती देते हुए काउंसलिंग को रोके जाने की मांग की गई हैं। इस मामले की सुनवाई जस्टिस विक्रम सेठ और संदीप मेहता की अवकाशकालीन बेंच कर रही है।
NEET Result विवाद: प्रियंका गांधी, NV Sir और Physicswallah के अलख पांडे ने भी उठाई आवाज
बता दें, तीन याचिकाओं में से एक याचिका PhysicsWallah के सीईओ अलख पांडे की ओर से भी दायर की गई है। उन्होंने अपनी याचिका में कहा है कि NTA द्वारा ग्रेस मार्क्स देने का फैसला पूरी तरह से मनमाना है। छात्रों को बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक ग्रेस मार्क्स के साथ रिजल्ट जारी कर दिए गए।