Neeraj Chopra Wins Silver: नीरज चोपड़ा को सिल्वर; अरशद को गोल्ड
Neeraj Chopra Wins Silver Medal in Olympic 2024 | पेरिस ओलंपिक के जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने रजत पदक अपने नाम किया है। भारत के ‘गोल्डन बॉय’ नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) 🥈 को इस बात रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। वहीं पाकिस्तान के अरशद नदीम (Arshad Nadeem) 🥇 ने रिकॉर्ड 90 मीटर से अधिक से दो थ्रो करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। जबकि ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स (Anderson Peters) 🥉 ने प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीता है।
पेरिस ओलंपिक में करोड़ों भारतीयों की उम्मीदों के साथ पुरुष भाला फेंक प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में उतरे नीरज चोपड़ा के लिए आज दिन उतना खास नहीं था। अपने कई प्रयासों में वह सिर्फ एक 89.45 मीटर का बेहतरीन थ्रो कर सके। बाकी थ्रो फाउल रहे।
Neeraj Chopra Wins Silver Medal in Olympic 2024
फाइनल में नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन कुछ इस प्रकार;
- पहला प्रयास – फाउल
- दूसरा प्रयास – 89.45 मीटर
- तीसरा प्रयास – फाउल
- चौथा प्रयास – फाउल
- पाँचवा थ्रो – फाउल
- छठवां प्रयास – फाउल
SILVER FOR NEERAJ CHOPRA: पेरिस ओलंपिक के जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने रजत पदक अपने नाम किया है, नातीज़ा कुछ इस प्रकार रहा;
गोल्ड मेडल 🥇
अरशद नदीम (Arshad Nadeem) – पाकिस्तान – रिकॉर्ड थ्रो = 92.97 मीटर
सिल्वर मेडल 🥈
नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) – भारत – थ्रो = 89.85 मीटर
ब्रॉन्ज मेडल 🥉
एंडरसन पीटर्स (Anderson Peters) – ग्रेनाडा – थ्रो = 89 मीटर
नीरज का आखिरी थ्रो भी फाउल: नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक के जैवलिन थ्रो के फाइनल में अपने आखिरी थ्रो में भी फाउल किया। अब तक उनका एक ही प्रयास बेहतर रहा।
नीरज का पांचवां थ्रो भी फाउल: Neeraj Chopra Live – नीरज चोपड़ा अपने दूसरे प्रयास के बाद अभी तक अच्छा थ्रो नहीं कर सकें हैं और उनका पांचवां थ्रो भी फाउल ही हुआ।
चौथे प्रयास में भी नीरज का फाउल: भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा का चौथा थ्रो भी फाउल रहा है। नीरज ने लगभग 85 मीटर का थ्रो फेंका, लेकिन फिर उन्होंने जानबूझकर लगातार दूसरी बार फाउल किया।
Neeraj Chopra gives it his all to make a 89.45 throw in the Javelin final at #Paris2024! 🇮🇳🎯
Keep watching the Olympics action LIVE on #Sports18 & stream for FREE on #JioCinema 👈https://t.co/4IZVAsl18X#OlympicsonJioCinema #OlympicsonSports18 #Olympics #Athletics pic.twitter.com/ubFpo64TkH
— JioCinema (@JioCinema) August 8, 2024
Neeraj Chopra Match – इस बार कड़ा मुक़ाबला: दिलचस्प ये है कि टोक्यो ओलंपिक 2020 में चेक गणराज्य के विटेज़स्लाव वेस्ली ने 85.44 मीटर का सबसे दूर थ्रो करके कांस्य पदक जीत लिया था। लेकिन इस बार पेरिस ओलंपिक 2024 में आज 8 आठ थ्रोअर्स में से सात ने तीन प्रयासों में ही वह दूरी पार कर ली है।
नीरज अगले राउंड में पहुँचे
तीन प्रयास के साथ ही भाला फेंक प्रतियोगिता में भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा अपने दूसरे 89.45 मीटर के थ्रो के साथ अगले राउंड में पहुँच चुके हैं। इस राउंड में कुल 8 खिलाड़ी मुक़ाबला करेंगे।
नीरज का तीसरा थ्रो फाउल (Neeraj Chopra Javelin Throw Final): नीरज चोपड़ा का तीसरा थ्रो पहले थ्रो जैसा असफल रहा है। उन्होंने 75 मीटर का थ्रो किया और साथ ही थ्रो के बाद वह तय लाइन से बाहर निकल गए।
Neeraj Chopra Final Match: नीरज चोपड़ा ने फाइनल में जेवलिन थ्रो के तहत अपने दूसरे प्रयास में सीजन बोस्ट थ्रो किया है। उनका दूसरा थ्रो 89.45 मीटर का किया है। इस थ्रो के साथ वह फाइनल में दूसरे स्थान पर पहुंच चुके हैं।
पाकिस्तान के अरशद नदीम ने बनाया रिकॉर्ड: वहीं मैच में Neeraj Chopra से मुक़ाबला कर रहे पाकिस्तान के जैवलिन प्लेयर अरशद नदीम ने अपने दूसरे प्रयास में 92.97 मीटर का थ्रो करके सबको हैरान करते हुए, फाइनल में बढ़त बना ली है। उन्होंने इस थ्रो के साथ ही उन्होंने नया ओलंपिक रिकॉर्ड भी बना दिया है।
WATCH Arshad Nadeem’s Best Throw;
ARSHAD NADEEM REWRITES OLYMPIC HISTORY WITH 9️⃣2️⃣.9️⃣7️⃣
Catch him in the Javelin final LIVE NOW on #Sports18 and stream for FREE on #JioCinema https://t.co/4IZVAsktjp#OlympicsOnJioCinema #OlympicsOnSports18 #Olympics #JavelinThrow #Athletics pic.twitter.com/5gP5iRHgph
— JioCinema (@JioCinema) August 8, 2024
The story is updating…!