National Film Awards 2024 List: 70वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कारों की पूरी लिस्ट
Author:Ankita S.
National Film Awards 2024 Full Winners List
National Film Awards 2024 Full Winners List |70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स या राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कारों के विजेताओं का ऐलान हो चुका है, और इस बार यह पुरस्कार 2022 में रिलीज़ हुई फिल्मों को सम्मानित करने के लिए दिए गए हैं। इस वर्ष मलयालम फिल्म ‘अट्टम‘ (Aattam) को बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड मिला है। वहीं, बेस्ट एक्टर का पुरस्कार कन्नड़ फिल्म ‘कांतारा‘ के लिए ऋषभ शेट्टी (Rishabh Shetty) को दिया गया है। नित्या मेनन और मानसी पारेख को संयुक्त रूप से बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है।
सूरज बड़जात्या को बेस्ट डायरेक्टर के खिताब से नवाजा गया है, जबकि हिंदी फिल्म ‘गुलमोहर‘ (Gulmohar) को बेस्ट हिंदी फिल्म का पुरस्कार मिला है। ‘गुलमोहर’ में मनोज बाजपेयी और शर्मिला टैगोर की दमदार अदाकारी ने फिल्म को खास पहचान दिलाई। इसी फिल्म के लिए नीना गुप्ता ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता है। बेस्ट प्लेबैक सिंगिंग में ब्रह्मास्त्र के लिए अरिजीत सिंह (Arijit Singh) ने अवॉर्ड जीता है। इसके साथ ही, मनोज बाजपेयी को इस फिल्म के लिए स्पेशल मेंशन का पुरस्कार भी मिला है। आइए विजेताओं की पूरी लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।
National Film Awards 2024 Full Winners List
श्रेणी
विजेता
बेस्ट फीचर फिल्म
अट्टम (Aattam)
बेस्ट एक्टर
ऋषभ शेट्टी (Rishabh Shetty)
बेस्ट एक्ट्रेस
नित्या मेनन (Nithya Menon) और मानसी पारेख (Mansi Parekh)
बेस्ट डायरेक्टर
सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस
नीना गुप्ता (Neena Gupta)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर
पवन मल्होत्रा (Pavan Malhotra)
बेस्ट हिंदी फिल्म
गुलमोहर (Gulmohar)
बेस्ट फीचर फिल्म प्रोवाइडिंग होलसम एंटरटेनमेंट
कांतारा
बेस्ट कन्नड़ फिल्म
केजीएफ चैप्टर 2
बेस्ट डेब्यू
फौजा
स्पेशल मेंशन
मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) और संजय सलिल चौधरी (Sanjay Salil Chaudhary)
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर (गीत)
प्रीतम (Pritam)
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर (बैकग्राउंड म्यूजिक)
ए. आर. रहमान (A. R. Rahman)
70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में प्रोडक्शन हाउस ‘होम्बले फिल्म्स’ का जलवा दिखा। इसकी दो प्रमुख फिल्में, ‘कांतारा’ और ‘KGF 2’ ने अकेले कुल चार अवॉर्ड्स जीते हैं। ‘कांतारा’ को बेस्ट एक्टर और बेस्ट फिल्म का अवार्ड मिला, वहीं ‘KGF 2’ ने बेस्ट कन्नड़ फिल्म और बेस्ट एक्शन डायरेक्टर से सम्मानित किया गया है।
राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कारों के तहत यह तमाम अवॉर्ड उन फिल्मों के लिए दिए गए हैं, जिन्हें फिल्म सेंसर बोर्ड ने 1 जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2022 के बीच सेंसर सर्टिफिकेट आवंटित किए थे। अभी सिर्फ़ अवॉर्ड की घोषणा हुई है, वितरण सेरेमनी अक्टूबर 2024 में होगी।
ये तमाम पुरस्कार भारतीय सिनेमा में बेहतरीन योगदान देने वाली फिल्मों और कलाकारों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मान के तौर पर प्रदान किए जाते हैं।
अवॉर्ड के साथ क्या-क्या मिलता है?
नेशनल अवॉर्ड्स के तहत विजेताओं को रजत कमल या स्वर्ण कमल के मेडल के रूप में सम्मानित किया जाता है, और इसके साथ नकद पुरस्कार भी दिया जाता है। कुछ श्रेणियों में केवल मेडल ही प्रदान किया जाता है। नीचे दी गई तालिका में विभिन्न अवॉर्ड्स और उनसे जुड़े लाभों का विवरण दिया गया है:
अवॉर्ड का नाम
पुरस्कार
दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड
स्वर्ण कमल, 10 लाख रुपए, प्रशस्ति पत्र, शॉल
बेस्ट फीचर फिल्म
स्वर्ण कमल, 2.5 लाख रुपए
इंदिरा गांधी अवॉर्ड
स्वर्ण कमल, 1.25 लाख रुपए
नर्गिस दत्त अवॉर्ड
रजत कमल, 1.5 लाख रुपए
सामाजिक मुद्दों पर बेस्ट फिल्म
रजत कमल, 1.5 लाख रुपए
बेस्ट चिल्ड्रन फिल्म
स्वर्ण कमल, 1.5 लाख रुपए
बेस्ट फिल्म
रजत कमल, 1 लाख रुपए
बेस्ट एक्टर
रजत कमल, 50 हजार रुपए
पिछले साल, अल्लू अर्जुन को ‘पुष्पा’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था, जो इस सम्मान को पाने वाले पहले तेलुगु अभिनेता बने थे। 1954 में शुरू हुए नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स, भारतीय सिनेमा के लिए सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार माने जाते हैं।
‘ब्राह्मण जीन’ (Brahmin Genes) कैप्शन वाले पोस्ट पर आ रही प्रतिक्रियाओं पर बेंगलुरु आधारित उद्यमी अनुराधा तिवारी ने बेबाकी से व्यक्त की अपनी राय। जानिए उन्होंने क्या कुछ कहा?
क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टैनकोविच ने अपने तलाक की खबरों पर मोहर लगाते हुए, 3 वर्षीय बेटे Agastya को लेकर ये प्लान साझा किया है।
Jio के बाद अब Airtel ने भी अपने मोबाइल रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। Airtel के प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स की नई क़ीमतों की पूरी लिस्ट नीचे देखिए!