Holi 2024: बाइक सवार मुस्लिम परिवार पर जबरन फेंका रंग, वीडियो वायरल, हुई गिरफ्तारी
बिजनौर: पूरा देश होली का जश्न माना रहा है। इस बीच यूपी के बिजनौर से एक हैरान करने वाले वायरल वीडियो (Viral Video) सामने आया। इसमें कुछ लड़के बाइक पर जा रहे एक मुस्लिम परिवार को रोककर जबरन उन पर रंग और पानी डालते दिखाई दे रहे हैं। शर्मनाक बात यह है कि इस दौरान बाइक पर दो महिलाएं भी बैठी थीं। पुलिस ने मामले का संज्ञान देते हुए अब गिरफ्तारी की हैं। Muslim Family On Bike Forcibly Coloured While Holi
वायरल वीडियो दिखाई दे रहा है कि बाइक सवार परिवार को कुछ लोग जबरन रोककर परेशान कर रहे है। जबरदस्ती उन पर रंग और पानी डाला जा रहा है। पहले बाइक चला रहे युवक को रोका गया। कथित रूप से बाइक की चाभी लेने की कोशिश की गई। इसी मौके पर उनमें से एक युवक ने बाइस चालक और पीछे बैठी महिलाओं पर पानी भी फेंका।
Holi 2024: Muslim Family On Bike Viral Video [WATCH]
बिजनौर पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लिया और इस पर कार्यवाई करते हुए कुछ संक्षिप्त जानकारी साझा की। पुलिस ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया ‘आज दिनांक 24.03.2024 को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हुआ। बिजनौर पुलिस द्वारा वायरल वीडियो का तत्काल संज्ञान लिया गया। वायरल वीडियो में कुछ लडके एक मोटरसाइकिल को रोककर मोटरसाइकिल पर सवार 01 पुरुष व 02 महिलाओं पर जबरन रंग डाल रहे है।’
इस सम्बन्ध में वादी द्वारा थाना धामपुर पर तहरीर दी गयी कि दिनांक 23.03.2024 को जब वह अपने परिवार के साथ डॉक्टर की दुकान पर दवाई लेने जा रहा था तो खारी कुँआ के पास 4-5 अज्ञात लडकों ने वादी की मोटरसाइकिल को रोककर वादी व वादी के परिवार की महिलाओं के साथ अभद्रता की गयी तथा जबरन रंग डाला। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रंग डालने वाले आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया।
#BijnorPolice
थाना धामपुर पुलिस ने मु0अ0सं0 132/2024 धारा 147/341/323/504/509/354 भादवि से सम्बन्धित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा 03 साथी बाल अपचारियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।#UPPolice pic.twitter.com/iE9sB4aWSe— Bijnor Police (@bijnorpolice) March 24, 2024
पुलिस ने बताया कि इस मामले में 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जबकि तीन नाबालिकों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। प्रशासन की ओर से अपील की गई है कि होली के पवित्र त्यौहार पर किसी पर भी जबरन रंग न डालें। किसी को जानबूझकर परेशान न किया जाए। अन्यथा उचित कार्यवाई की जा सकती है।
UP : बिजनौर में मुस्लिम परिवार पर जबरन रंग डाला, मामले में FIR दर्ज़
बिजनौर पुलिस | #Bijnor | #होलिका_दहन | #HolyWeek2024 #amici23 pic.twitter.com/THEvEwDti5
— Mohammed Faizan Shaikh (@king7851007) March 24, 2024