MrBeast छोड़ रहे हैं YouTube, X (Twitter) पर ऐलान, Elon Musk ने ये कहा?
यूट्यूबर जिमी डोनाल्डसन (Jimmy Donaldson), जिन्हें हम सब मिस्टरबीस्ट (MrBeast) के नाम से जानते हैं, ने हमेशा के लिए यूट्यूब छोड़ने (Quitting YouTube) की बात कही है। इसके अलावा उन्होंने फुल टाइम X (Twitter) पर पोस्ट करने का भी जिक्र किया। इस पर एक्स के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने भी प्रतिक्रिया दी है।
मिस्टरबीस्ट ने ये घोषणा एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से की है। सोमवार को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मैं यूट्यूब छोड़ रहा हूं।” उनके इस पोस्ट में तमाम प्रशंसकों ने कॉमेंट किए। एक का रिप्लाई करते हुए मिस्टरबीस्ट ने यह भी लिखा कि वह अब एक्स पर फुल टाइम पोस्ट करेंगे।
MrBeast Quitting YouTube
यूट्यूब छोड़ने की घोषणा एक ऐसे समय में की जब कुछ दिन पहले ही एक्स के आग्रह पर मिस्टरबीस्ट ने X के लिए एक एक्सक्लूसिव वीडियो बनाया था। ऐसे में कुछ लोगों ने MrBeast से अपील की वह यूट्यूब ने छोड़े।
- X पर MrBeast के कुल फॉलोअर्स – 29 मिलियन (2.9 करोड़)
- YouTube पर MrBeast के कुल सब्सक्राइबर – 248 मिलियन (24.8 करोड़)
लेकिन इसके बाद भी यूट्यूब छोड़ने की बात उनके कई फॉलोअर्स को हजम नहीं हुई, जो सही भी लगता है। इसके पीछे एक पुख्ता कारण भी है। ये कारण है मिस्टरबीस्ट के पोस्ट की टाइमिंग।
ये भी पढ़ें –
- MS Dhoni Quiz: खुद को मानते हैं धोनी का फैन?
- ट्रैफिक में UPSC की तैयारी, Zomato राइडर का वायरल वीडियो
MrBeast ने ये पोस्ट 1 अप्रैल – अप्रैल फूल (April Fools Day) – के दिन किया। ऐसे में बहुत अधिक संभावना (या सच) यही है कि ये पोस्ट हाल के दिनों में X के साथ बढ़ती नजदीकी की अटकलों के जवाब में मिस्टरबीस्ट का बस एक मजकिया तंज है।
Elon Musk ने MrBeast से क्या कहा?
साल 2022 में Twitter को करीब $44 बिलियन में खरीदने वाले एलन मस्क ने भी मिस्टरबीस्ट के पोस्ट पर रिप्लाई किया। मस्क ने लिखा ‘आपको असल में ये करना चाहिए।’
You should actually
— Elon Musk (@elonmusk) April 1, 2024