मंकी मैन ट्रेलर हुआ जारी, देव पटेल का ‘जॉन विक’ जैसा अवतार, इस दिन हो रही रिलीज
काफी समय के इंतजार के बाद आखिरकार बतौर डायरेक्टर या निर्देशक देव पटेल की पहली फिल्म “मंकी मैन” का पहला ट्रेलर (Monkey Man Trailer Hindi) लॉन्च कर दिया गया है। ऑस्कर नॉमिनेटेड एक्टर देव पटेल की यह फिल्म पहली नजर में एक्शन से भरपूर नजर आ रही है। और कहीं ना कहीं यह दर्शकों के जहन में ‘जॉन विक’ (John Wick) की यादें ताजा कर रही है।
मंकी मैन नाम से यह फिल्म यूनिवर्सल पिक्चर्स (Universal Pictures) द्वारा रिलीज किया जा रही है। मूवी को जॉर्डन पील के अपने मंकीपॉ प्रोडक्शंस (Monkeypaw Productions) के तहत प्रोड्यूस किया है।
Monkey Man: Star Cast
☛ इस फिल्म में शमिल कुछ मुख्य कलाकारों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है;
- देव पटेल [Dev Patel]
- शार्ल्टो कोपले [Sharlto Copley]
- शोभिता धूलिपाला [Sobhita Dhulipala]
- सिकंदर खेर [Sikandar Kher]
- पितोबाश [Pitobash]
- विपिन शर्मा [Vipin Sharma]
- अश्विनी कालसेकर [Ashwini Kalsekar]
- अदिति कालकुंटे [Adithi Kalkunte]
- सिकंदर खेर [Sikandar Kher]
- मकरंद देशपांडे [Makarand Deshpande]
Monkey Man: Release Date
देव पटेल के निर्देशन में बनी पहली फिल्म, मंकी मैन 5 अप्रैल 2024 को दुनिया भर के तमाम देशों के सिनेमाघरों में रिलीज की जाने वाली है।
मंकी मैन फिल्म की कहानी
इस मूवी में देव पटेल एक किड की भूमिका में दिखाई पड़ते हैं जो असल में अंडरग्राउंड फाइट क्लब में जिंदगी गुजार रहा एक गुमनाम युवक है। उनका यह किरदार गोरिल्ला के मुखौटे के पीछे छिपकर लड़ता भी नजर आता है। इस फिल्म की कहानी इस लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसके वर्तमान में उसके बीते बचपन का असर साफ दिखाई पड़ता है।
पहले Netflix पर होनी थी रिलीज
गौरतलब है कि 12 मार्च, 2021 को यह ऐलान किया गया था कि मंकी मैन नामक यह फिल्म बनकर तैयार हो चुकी है और ओटीटी दिग्गज नेटफ्लिक्स ने फिल्म के ग्लोबल राइट्स खरीदे लिए हैं। तब इस फिल्म को “जॉन विक इन मुंबई” के तौर पर पेश किया गया था।
ये भी पढ़ें: दिल्ली-नोएडा मेट्रो में एक कार्ड से ही चल जाएगा काम
लेकिन जब जॉर्डन पील ने यह फिल्म देखी तो उन्हें लगा कि यह सिनेमाघरों में रिलीज करने लायक फिल्म है। इसलिए उन्होंने अपने मंकीपॉ प्रोडक्शंस बैनर के तहत इसके राइट्स हासिल कर लिए। डिस्ट्रिब्यूशन के लिए इस प्रोडक्शन ने यूनिवर्सल पिक्चर्स के साथ डील की हुई है।
Monkey Man Trailer Hindi – WATCH
आप मंकी मैन का हिंदी ट्रेलर यहाँ देख सकते हैं;