Mobile Blast: चार्ज करते समय मोबाइल फटा, एक शख्स की मौत
मोबाइल चार्ज करते समय उसमें धमाका होने की एक घटना सामने आई है. मामला राजस्थान के बांसवाड़ा का है, जहाँ मोबाइल चार्जिंग के दौरान ही किसी बम की तरह फट (Mobile Blast While Charging) गया. इस हादसे में दुखद रूप से संबंधित शख्स की मौत हो गई. धमाके की तीव्रता काफी अधिक बताई जा रही है। घटना बांसवाड़ा से कुछ ही दूरी पर स्थित मलवासा गांव की बताई जा रही है.
हादसे का शिकार गांव में रहने वाले एक व्यक्ति बने, जो पेशे से मजदूरी करते थे. जानकारी निकल कर आ रही है कि रविवार को वह अपने परिवार के साथ घर के बाहर ही बैठे थे. लेकिन कुछ ही समय में वह फोन को चार्जिंग में लगाने के लिए कमरे में गए. मोबाइल को चार्जर से कनेक्ट करने के बाद, जब उन्होंने बिजली के बोर्ड/सॉकेट में चार्जर प्लग लगाया, तभी तेज धमाका हो गया.
Mobile Blast While Charging
ये ब्लास्ट इतना तीव्र था कि घर के बाहर बैठे परिवार वालों के साथ ही साथ पड़ोसी भी दौड़ पड़े. सूचना के अनुसार, कमरे में मोबाइल के पार्ट्स चारों ओर फैले थे, और वह शख्स जमीन में बेहोश पड़े थे. उसके छाती में बिजली का बोर्ड पड़ा मिला. लोगों ने बिजली की तार काटी और उन्हें संभालने का प्रयास किया. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने वजह उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनकी आकस्मिक मृत्यु के चलते गरीब परिवार के सामने परेशानी और दुःख का पहाड़ खड़ा हो गया है.
हाल के दिनों में पहले भी कई ऐसी घटनायें सामने आती रही हैं, जहां विभिन्न कारणों के चलते चार्जिंग के समय मोबाइल फोन फटने और उससे भयंकर नुकसान की पुष्टि हुई है. इसको लेकर कुछ सावधानियाँ बरतने की जरूरत है. कुछ जानकारों की सलाह रही है कि कभी भी फोन को चार्जिंग में लगाकर इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. खासकर चार्जिंग के दौरान कॉल आदि के इस्तेमाल से परहेज करना चाहिए.