MNIT Jaipur Student Protest: मेस में खाने की क्वॉलिटी व बिगड़ी व्यवस्थाओं के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जयपुर (MNIT Jaipur) में मेस के खाने की गुणवत्ता व अन्य व्यवस्थाओं में सुधार की मांगों (Student Protest) को लेकर छात्रों ने शुरू किया प्रदर्शन।
MNIT Jaipur Student Protest Amid Mess Food Quality | जयपुर स्थित मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MNIT) में शुक्रवार की देर रात छात्रों ने संस्थान व्यवस्था के लिए जवाबदेह प्रशासन के खिलाफ व्यापक प्रदर्शन शुरू किया। यह प्रदर्शन मुख्य रूप से छात्रों द्वारा हॉस्टल से संबंधित कुछ अहम समस्याओं को लेकर है, जिसमें ‘मेस के खाने की खराब क्वॉलिटी’ से लेकर ‘ग्रिग वर्कर्स की एंट्री पर पाबंदी‘ और अन्य तमाम अव्यवस्थाओं से जुड़े मुद्दे शामिल हैं।
जयपुर के मालवीय नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमएनआईटी) को लेकर सामने आ रही मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से मेस में खराब खाना मिलने समेत कुछ अन्य मांगों को लेकर शुक्रवार रात स्टूडेंट्स धरने पर बैठ गए। स्टूडेंट्स का कहना था कि न ही मेस के खाने की गुणवत्ता बेहतर है और तो और बाहर से खाना मंगाने पर भी रोक है। इससे परेशानी होती है।
Overview (Table of Contents)
MNIT Jaipur Student Protest – छात्रों का प्रदर्शन
देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में शामिल एमएनआईटी जयपुर के हॉस्टल की जुड़ी कथित अव्यवस्थाओं को लेकर छात्रों ने विरोध दर्ज करवाया है। हिंदुस्तान की एक रिपोर्ट के अनुसार, हॉस्टल के फोर्थ ईयर के छात्रों को ट्रिपल सीटर रूम में रखे जाने का भी विरोध किया जा रहा है। साथ ही मेस में दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को भी लेकर तमाम छात्र असंतोष व्यक्त कर रहे हैं।
जैसा अधिकांश मामलों में देखनें को मिलता आया है, छात्रों का कहना है कि मेस के भोजन की गुणवत्ता बहुत ही खराब है और इस संबंध में कई बार शिकायत करने के बावजूद इसमें सुधार नहीं किया गया है।
छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि ग्रिग वर्कर्स (जैसे Zomato और Swiggy के डिलीवरी पार्टनर्स) की एंट्री छात्रों के लिए बंद कर दी गई है, वहीं शिक्षकों के लिए यह सुविधा चालू है। इसके चलते छात्रों को अपने जरूरत के अनुसार कोई चीज़ मंगा सकने में भी दिक्कत आ रही है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रदर्शनकारी छात्रों ने एमएनआईटी परिसर में ही धरना देकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। छात्रों आरोप है कि कॉलेज में एजुकेशन या ट्यूशन फीस के साथ ही उनसे हॉस्टल और मेस फीस भी ली जाती है। परंतु जब इसके बदले अपेक्षित सेवाएं प्रदान करने की बात आती है तो हॉस्टल की व्यवस्था और मेस के खाने की गुणवत्ता ठीक नहीं होती।
एमएनआईटी जयपुर में छात्रों का विरोध, मेस मे खराब खाना मिलने पर #एमएनआईटी #StudentProtest#Jaipur pic.twitter.com/IoS65nGUdt
— Mukesh Shahpura52 (@MukuNatwadiya) August 10, 2024
MNIT Jaipur Student Protest: क्या हैं मांगे?
इस विषय में शिकायतें भी होती हैं, लेकिन उन्हें मानों अनसुना कर दिया जाता है, क्योंकि इनमें कोई भी सुधार नहीं देखनें को मिलता। छात्रों का कहना है कि उनकी मांगे तर्क संगत हैं और ऐसे में जब तक उनकी समस्याओं का कोई स्थाई हल नहीं निकलता वह अपना विरोध दर्ज करवाते रहेंगे। तमाम जानकारियों के अनुसार छात्रों की प्रमुख मांगो से जुड़े निम्नलिखित बिंदु हैं:
- फोर्थ ईयर के छात्रों के लिए ट्रिपल सीटर रूम: फोर्थ ईयर के छात्रों को हॉस्टल के नाम पर ट्रिपल सीटर रूम दिया जा रहा है, जो उनकी स्थिति के अनुकूल नहीं है।
- ग्रिग वर्कर्स की एंट्री: छात्रों के लिए ग्रिग वर्कर्स की एंट्री बंद कर दी गई है, जबकि टीचर्स के लिए यह सुविधा उपलब्ध है।
- खराब मेस का खाना: मेस का खाना अत्यधिक खराब है और कई बार शिकायतों के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है।
वैसे इस संबंध में अब तक किसी भी मीडिया रिपोर्ट में संस्थान के प्रशासन की ओर से मिली आधिकारिक प्रतिक्रिया का जिक्र देखनें को नहीं मिला है। सोशल मीडिया पर भी अब ये मुद्दा सामने आने लगा है।
वर्तमान स्थिति
शनिवार के दिन भी प्रदर्शन जारी रहने जैसी जानकारियां सोशल मीडिया पर सामने आ रही हैं। छात्रों का कहना है कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जाता तो वह आगे भी प्रदर्शन जारी रखेंगे। एमएनआईटी जयपुर देश के प्रमुख एनआईटी में शुमार है और इस तरह की समस्याएं यहाँ के छात्रों के लिए एक गंभीर मुद्दा बन गई हैं।
उम्मीद यही है कि जवाबदेह लोग सामने आकर छात्रों की परेशानियों को समझेंगे और तमाम समस्याओं के समाधान की दिशा में जल्द कदम बढ़ाया जा सकेगा।