मयूर विहार: तेज रफ्तार कार ने लोगों को रौंदा, एक की मौत कई घायल
दिल्ली स्थित मयूर विहार फेज 3 में कल रात मार्केट में एक तेज रफ्तार कार कई लोगों के लिए काल (Mayur Vihar Market Car Accident) बन गई. इस बेकाबू तेज रफ्तार कार ने बाजार में खरीदारी कर रहे कई लोगों को रौंद दिया. इनमें से एक की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हैं.
बीती रात 13 मार्च को दिल्ली के मयूर विहार फेज थ्री में एक तेज रफ्तार कार सीधे एक दुकान में जा घुसी. इस दौरान कार सड़क और दुकान में मौजूद कई लोगों को रौंदती हुई आगे बढ़ रही थी. चूंकि मामला मार्केट का है, इसलिए वहां कई सीसीटीवी लगे हुए थे. ऐसे में इस घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आ रही हैं.
Mayur Vihar Car Crushes Market Accident [WATCH]
घटना बुधवार 13 मार्च की रात 9:30 बजे की बताई जा रही है. सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सिल्वर रंग की तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर लोगों को रौंदते हुए सीधे एक दुकान में घुस गई. इसके बाद कार चालक गाड़ी बैक करके भागता दिखाई दिया. हादसे के भाग कार चालक को गाड़ी समेत भागता देख भीड़ उसके पीछे दौड़ी. कुछ ही दूरी पर उसे रोक लिया गया.
हादसे और चालक को भागता देख गुस्साई भीड़ ने कार को इस कार में जमकर तोड़फोड़ की. देखते ही देखते भीड़ ने गाड़ी को पलट दिया.
Breaking:
A 22-year-old woman died while 7 others sustained injuries after speeding car rammed them in #Delhi.
The speeding car rammed into people in #MayurVihar Phase 3 area of the national capital. The incident took place at around 9.30 pm.#Ghazipur #CarAccident pic.twitter.com/CYytjeD38P
— Yuvraj Singh Mann (@yuvnique) March 13, 2024
Mayur Vihar Accident: एक की मौत कई घायल
इस भयानक हादसे में घायलों को जब अस्पताल ले जाया गया तो उनमें से 22 साल की एक महिला की डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. दुखद रूप से जान गंवाने वाली सीता देवी नामक महिला गाजियाबाद की रहने वाली बताई जा रही हैं.
इस हादसे में करीब 7 लोग घायल हुए हैं. इनमें 5 महिलाएं और 2 पुरुष हैं. जानकारी ये भी है कि कार में सवार आरोपी भी घायल हुए. फिलहाल लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है और पुलिस भी जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें –