Matrix Partners India अब हुआ ‘Z47’, दिग्गज निवेश फर्म ने बदला नाम
अमेरिका आधारित वेंचर कैपिटल फर्म मैट्रिक्स पार्टनर्स (Matrix Partners) ने अपनी भारतीय इकाई ‘Matrix Partners India‘ का नाम बदलकर (Rebrands) ‘Z47‘ कर दिया है। कंपनी के अनुसार इसे “जी फोर्टी सेवन” (ZEE Forty Seven) बुलाया (Pronounced) किया जा सकता है। वैसे भारत के साथ ही मैट्रिक्स पार्टनर्स ने अपनी चीन की शाखा का भी नाम बदलकर MPC कर दिया है।
यह बदले हुए नाम अगले महीने से पूरी तरह प्रभावी हो जाएंगे। वेंचर कैपिटल फर्म मैट्रिक्स पार्टनर्स इंडिया की बात करें तो इसके पोर्टफोलियो में ओला (Ola), ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric), कृत्रिम एआई (Krutrim AI), रेजरपे (Razorpay), ऑफबिजनेस (OfBusiness), ऑक्सीजो (Oxyzo) और डेलीहंट (Dailyhunt) जैसे यूनिकॉर्न्स समेत कंट्री डिलाइट (Country Delight), डीलशेयर (Dealshare), ज्यूपिटर (Jupiter) और कैप्टन फ्रेश (Captain Fresh) जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
Matrix Partners India Rebrands as Z47: नया नाम क्यों?
मैट्रिक्स पार्टनर्स के मुताबिक यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि फर्म फंड्स के स्थानीय दृष्टिकोण को स्पष्ट तौर पर प्रकट किया जा सके। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि नया नाम भारत की 2047 तक एक विकसित देश बनने की यात्रा से प्रेरित है, जिसमें भारत के संस्थापक और डिजिटल इकोसिस्टम को इस विकास की कहानी के केंद्र में रखा गया है।
कंपनी ने आश्वस्त किया कि नाम बदलने के अलावा मैट्रिक्स पार्टनर्स इंडिया फंड्स के संचालन में या प्रारंभिक स्टेज और संस्थापक केंद्रित रणनीति को लेकर कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। कंपनी ने नाम बदलने के कारण को स्पष्ट करते हुए कहा:
“यह परिवर्तन हमारे क्षेत्रीय बाजार की गतिशीलता के प्रति हमारी संवेदनशीलता को भी दर्शाता है। हमने हमेशा से अमेरिकी मैट्रिक्स से परे अलग निर्णय लेने से लेकर अलग बैक ऑफिस संचालन किया है, और नाम परिवर्तन हमारे इस रुख को और स्पष्टता से प्रकट क्र्ता है।”
आपको बता दें नए नाम के साथ नई वेबसाइट और ब्रांड के अन्य एलिमेंट आगामी समय में देखनें को मिलेंगे। यह इसलिए भी अहम हो जाता है क्योंकि मैट्रिक्स पार्टनर्स इंडिया ने पिछले साल चुनौतीपूर्ण माहौल के बीच भी अपने चौथे भारत-केंद्रित फंड का आकार बढ़ाकर $525 मिलियन कर दिया था।
वैसे नाम बदलने की कवायद सिर्फ भारत और चीन की इकाईयों के लिए की गई है। अमेरिका में इसका संचालन बोस्टन और सैन फ्रांसिस्को स्थित मुख्यालयों के साथ मैट्रिक्स (Matrix) नाम से ही होता रहेगा।
Matrix Partners India will change its brand name to Z47 (pronounced: ZEE-forty-seven) beginning July 1, as part of a broader branding effort. The new name is inspired by India’s journey towards a developed country by 2047, with India’s founder and digital ecosystem at the heart…
— Matrix Partners India (aka Z47) (@matrixindiavc) June 29, 2024
हाल में कई वेंचर कैपिटल फर्म ने बदले नाम
गौर करने वाली बात ये है कि Matrix Partners India का यह नाम ऐसे समय में बदला गया है जब पिछले साल ही सिलिकॉन वैली की प्रतिष्ठित वेंचर कैपिटल फर्म सिकोइया कैपिटल (Sequoia Capital) ने भी अपने भारतीय और चीनी शाखाओं को पैरेंट कंपनी से अलग करके इनका स्वतंत्र संचालन शुरू किया था। इसकी भारतीय शाखा – Sequoia India का नाम बदलकर Peak XV कर दिया गया।
ये भी पढ़ें:
- Valorant को पूरी तरह से Uninstall कैसे करें? ये है तरीका
- CriticGPT क्या है? इस AI मॉडल से कैसे चेक करें कोड
वैसे हाल के सालों में नाम बदलने वाले अन्य भारतीय वेंचर कैपिटल्स में बेंगलुरु स्थित इन्वेंटस (Inventus) भी शामिल है, जिसने 2022 में अपना नाम बदलकर अथेरा (Athera) कर लिया था। वहीं आईडीजी वेंचर्स (IDG Ventures) ने 2018 में अपना नाम बदलकर चिराटे (Chiratae) कर दिया था। साथ ही 9Unicorns को भी 100Unicorns के रूप में नया नाम मिल चुका है।